खेल

ICC World Test Championship: दो साल, 9 टीमें, 27 सीरीज, 72 टेस्ट मैच, जानें क्या है आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का मकसद

नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद उसका रोमांच भी खत्म हो चुका है. लेकिन उसके बाद अब क्रिकेट के मैदान पर एक नई जंग शुरू होने जा रही है. दरअसल टेस्ट क्रिकेट अधिक रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन कराने का फैलसा लिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का औपचारिक उद्घाटन किया. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज से हो रही है. 1 अगस्त को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के तहत एजबेस्टन में खेला जाने वाला टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला टेस्ट मैच होगाा. टेस्ट चैम्पियनशिप ने वे सभी टीमें भाग लेंगी जो 31 मार्च 2018 तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिेंग में 9वें नंबर रहीं. इसका सीधा मतलब ये हुआ ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भाग लेंगी.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत विभिन्न टीमों के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच दो साल तक होंगे. इस दौरान इन सभी 9 टीमों के बीच 71 टेस्ट मैच, 27 सीरीज अलग अलग महाद्वीपों में खेली जाएंगी. इस दौरान टेबल प्वाइंट में टॉप दो टीमें के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल टेस्ट मैच जून 2021 में इंग्लैंड में खेला जाएगा. सम्बंधित बोर्ड अपने देश में आयोजित होने वाले टेस्ट मैचों की पूरी जिम्मेदारी संभालंगे जिनमें टेस्ट मैच का वेन्यू, प्रसारण, टिकट शामिल हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू करने का मकसद क्या है?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में दिवपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसके चलते सीरीज के तरह खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए पॉइंट्स दिए जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिफ आयोजित करने का मकसद क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप को वनडे और टी20 वर्ल्ड कप की तरह पॉपुलर बनाना है.

कब और कहां खेली जाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप?

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप दो वर्षों तक खेली जाएगी. इसमें सभी टीमों के एक दूसरे खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर खेलेंगे. जिस शुरुआत अगस्त 2019 से हो रही है. इस दौरान टीमों के बीच सामान्य रूप से टेस्ट मैच खेले जाएंगे लेकिन प्वाइंट हासिल करने के लिए टीमो के बीच जबरदस्त प्रतिस्तपर्धा देखने को मिलेगी. सभी 9 टीमों के बीच 27 टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी और 72वें टेस्ट मैच में पता चलेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का विजेता कौन है.

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का लीग फॉरमेट क्या है?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली सभी टीमें तीन सीरीज अपने घर में खलेंगी वहीं तीन सीरीज विदेशों में खेलना पड़ेगाा. इस तरह एक देश को कुल मिलाकर 6 सीरीज खेलनी होंगी. डब्ल्यूटीसी की प्रत्येक सीरीज में हर देश कम से कम एक सीरीज में दो टेस्ट और अधिक 5 टेस्ट मैच खेलेगा. आईसीसी द्वारा आयोजित इस पहली टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 27 सीरीज और 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

कैसे मिलिंगे पॉइंट?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाने वाली हर सीरीज के लिए 120 अंक निर्धारित किए गए हैं. दो टेस्ट मैच की सीरीज के जीतने वाली टीम को 60 अंक दिए जाएंगे, अगर सीरीज ड्रॉ हो जाती है तो इसके लिए 20 अंक और टाई होने पर 30 अंक दिए जाएंगे. हार के लिए कोई पॉइंट नहीं मिलेगा. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने वाली टीम को 40 अंक मिलेंगे, टाई होने पर 30 अंक और ड्रॉ के लिए 13 अंक निर्धारित किए गए हैं.

वहीं चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विजेता टीम को 30 अंक, टाई के लिए 15 और ड्रॉ के लिए 10 पॉइंट दिए जाएंगे. जबकि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विजेती टीम को 24 अंक, टाई होने पर 12 और ड्रॉ होने पर 8 अंक मिलेंगे.

क्या सभी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे?

नहीं. केवल सिलेक्टेड 9 देशों के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैचों का शुमार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत किया जाएगा. इसके अलावा अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले मैचों का इस टेस्ट चैम्पियनशिप में शामिल नहीं किया जाएंगे. फिलहाल जिम्बाब्वे को आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बिरादारी से बर्खास्त किया हुआ है. वहीं आईसीसी ने सिर्फ उन 9 टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने को हरी झंडी दिखाई है जिनकी 31 मार्च 2018 तक आईसीसी रैंकिंग में नौवीं  रैंक रही.

Sarfaraz Ahmed to be replaced as Pakistan Test Captain: पीसीबी का फैसला टेस्ट की कप्तानी से हटाए जाएंगे सरफराज अहमद, शान मसूद बन सकते हैं कप्तान

Rohit Sharma Daughter Samaira Video: वेस्टइंडीज दौरे से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बेटी समायरा संग बिताया क्वालिटी टाइम, शेयर किया क्यूट वीडियो

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

Delhi Capitals ने केएल राहुल पर लगाया 14 करोड़ का दांव, CSK रह गई पीछे

केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…

10 minutes ago

कांग्रेस-आरजेडी में आई दरार, अडानी के खिलाफ खोला मोर्चा, अब बिहार में पंजा या लालटेन!

धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…

17 minutes ago

गिरिराज सिंह का मुसलमानों पर फूटा गुस्सा, तेवर में बोल गए ऐसी बात, बदमाशों के छूटे पसीने!

बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…

54 minutes ago

IPL के इतिहास में ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG ने 27 करोड़ में खरीदा

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…

56 minutes ago

एआर रहमान की वाइफ सायरा ने तलाक को लेकर कही बड़ी बात, सबकी कर दी बोलती बंद

एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…

1 hour ago

संभल में SP ने उपद्रवियों के लिए की ऐसी अनाउंसमेंट, वायरल हुआ वीडियो

संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…

2 hours ago