नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद उसका रोमांच भी खत्म हो चुका है. लेकिन उसके बाद अब क्रिकेट के मैदान पर एक नई जंग शुरू होने जा रही है. दरअसल टेस्ट क्रिकेट अधिक रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन कराने का फैलसा लिया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने सोमवार को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का औपचारिक उद्घाटन किया. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज से हो रही है. 1 अगस्त को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के तहत एजबेस्टन में खेला जाने वाला टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहला टेस्ट मैच होगाा. टेस्ट चैम्पियनशिप ने वे सभी टीमें भाग लेंगी जो 31 मार्च 2018 तक आईसीसी की टेस्ट रैंकिेंग में 9वें नंबर रहीं. इसका सीधा मतलब ये हुआ ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें भाग लेंगी.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत विभिन्न टीमों के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच दो साल तक होंगे. इस दौरान इन सभी 9 टीमों के बीच 71 टेस्ट मैच, 27 सीरीज अलग अलग महाद्वीपों में खेली जाएंगी. इस दौरान टेबल प्वाइंट में टॉप दो टीमें के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल टेस्ट मैच जून 2021 में इंग्लैंड में खेला जाएगा. सम्बंधित बोर्ड अपने देश में आयोजित होने वाले टेस्ट मैचों की पूरी जिम्मेदारी संभालंगे जिनमें टेस्ट मैच का वेन्यू, प्रसारण, टिकट शामिल हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू करने का मकसद क्या है?
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में दिवपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. जिसके चलते सीरीज के तरह खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए पॉइंट्स दिए जाएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिफ आयोजित करने का मकसद क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप को वनडे और टी20 वर्ल्ड कप की तरह पॉपुलर बनाना है.
कब और कहां खेली जाएगी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप?
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप दो वर्षों तक खेली जाएगी. इसमें सभी टीमों के एक दूसरे खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर खेलेंगे. जिस शुरुआत अगस्त 2019 से हो रही है. इस दौरान टीमों के बीच सामान्य रूप से टेस्ट मैच खेले जाएंगे लेकिन प्वाइंट हासिल करने के लिए टीमो के बीच जबरदस्त प्रतिस्तपर्धा देखने को मिलेगी. सभी 9 टीमों के बीच 27 टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी और 72वें टेस्ट मैच में पता चलेगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन का विजेता कौन है.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का लीग फॉरमेट क्या है?
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली सभी टीमें तीन सीरीज अपने घर में खलेंगी वहीं तीन सीरीज विदेशों में खेलना पड़ेगाा. इस तरह एक देश को कुल मिलाकर 6 सीरीज खेलनी होंगी. डब्ल्यूटीसी की प्रत्येक सीरीज में हर देश कम से कम एक सीरीज में दो टेस्ट और अधिक 5 टेस्ट मैच खेलेगा. आईसीसी द्वारा आयोजित इस पहली टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 27 सीरीज और 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
कैसे मिलिंगे पॉइंट?
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेली जाने वाली हर सीरीज के लिए 120 अंक निर्धारित किए गए हैं. दो टेस्ट मैच की सीरीज के जीतने वाली टीम को 60 अंक दिए जाएंगे, अगर सीरीज ड्रॉ हो जाती है तो इसके लिए 20 अंक और टाई होने पर 30 अंक दिए जाएंगे. हार के लिए कोई पॉइंट नहीं मिलेगा. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने वाली टीम को 40 अंक मिलेंगे, टाई होने पर 30 अंक और ड्रॉ के लिए 13 अंक निर्धारित किए गए हैं.
वहीं चार टेस्ट मैचों की सीरीज में विजेता टीम को 30 अंक, टाई के लिए 15 और ड्रॉ के लिए 10 पॉइंट दिए जाएंगे. जबकि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में विजेती टीम को 24 अंक, टाई होने पर 12 और ड्रॉ होने पर 8 अंक मिलेंगे.
क्या सभी टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे?
नहीं. केवल सिलेक्टेड 9 देशों के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैचों का शुमार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अंतर्गत किया जाएगा. इसके अलावा अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले मैचों का इस टेस्ट चैम्पियनशिप में शामिल नहीं किया जाएंगे. फिलहाल जिम्बाब्वे को आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बिरादारी से बर्खास्त किया हुआ है. वहीं आईसीसी ने सिर्फ उन 9 टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने को हरी झंडी दिखाई है जिनकी 31 मार्च 2018 तक आईसीसी रैंकिंग में नौवीं रैंक रही.
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…