हरारे. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बैट्समैन मुहम्मद शहजाद को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के उल्लंघन की वजह से उनके डीमेरिट अंक चार हो जाने के कारण बुधवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के अगले दो मैचों से निलंबित कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद शहजाद को ताजा गलती के लिए अपनी मैच फीस का 15 प्रतिशत हिस्सा गंवाना पड़ा है साथ ही उनके खाते में एक डीमेरिट अंक भी जुड़ गया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान मोहम्मद शहजाद को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. बता दें ये नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों या पोशाक, मैदानी उपकरण आदि को हानि पहुंचाने से संबंधित है. जिम्बाब्वे के खिलाफ रोमांचक मैच के दौरान मोहम्मद शहजाद ने आउट होने के बाद पास वाली पिच पर जोर से बल्ला पटका था, जिस वजह से पिच को नुकसान पहुंचा था.
अफगानिस्तान बैट्समैन मुहम्मद शहजाद को इससे पहले 12 दिसंबर 2016 को दुबई में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टी20 मुकाबले के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. साथ ही उनके खाते में तीन डीमेरिट अंक जोड़े गये थे. बता दें कि अब एक और डीमेरिट अंक जुड़ने से मोहम्मद शहजाद के ऐसे अंक चार हो गए हैं. जो दो निलंबन अंकों के बराबर हैं. इसके बाद अब शहजाद हॉन्ग कॉन्ग और नेपाल के खिलाफ अगले दो मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. सबसे अहम बात ये है कि इन सब के बावजूद चार डीमेरिट पॉइंट शहजाद के खाते में बने रहेंगे.
विराट कोहली को 2008 में भारतीय टीम में शामिल करना चाहते थे, लेकिन विरोध में थे धोनी: दिलीप वेंगसरकर
हमारे बड़े-बुजुर्ग हमेशा धीरे-धीरे खाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है…
हरिवंश ने सभी नेताओं के साथ राहुल गांधी को भी मोमेंटो दिया। जैसे ही यह…
उत्पन्ना एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह व्रत भगवान विष्णु…
श्रेयस अय्यर जब पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले, तब उन्हें 2.60 करोड़ रुपये…
आरबीआई गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को खत्म होने…
ठंड में खांसी, जुकाम, जोड़ों का दर्द, पाचन समस्याएं और इम्यूनिटी कमजोर होने जैसी परेशानियां…