Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया-द. अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज, जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से होगा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया-द. अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज, जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से होगा मुकाबला

नई दिल्ली। आज क्रिक्ट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई और आज के मैच में यह तय हो जाएगा कि खिताबी […]

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया-द. अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज, जीतने वाली टीम का फाइनल में भारत से होगा मुकाबला
  • November 16, 2023 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। आज क्रिक्ट वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम ने बुधवार को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई और आज के मैच में यह तय हो जाएगा कि खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया के सामने कौन सी टीम होगी। बता दें कि जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीग स्टेज में मैच हुआ था तो तेम्बा बावुमा की टीम ने कंगारू टीम को करारी शिकस्त दी थी।

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल मुकाबला काली मिट्टी की बनी पिच पर खेला जाएगा। आमतौर पर काली मिट्टी की पिचें धीमी होती हैं और यहां स्पिनर्स को ज्यादा मदद देती हैं। ऐसे में आज के मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों को अच्छा टर्न मिलने की संभावना है। हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस भी मिलेगा। यानी आज के मैच में गेंदबाज ही हावी रहेंगे। रात में दूसरी इनिंग के दौरान पावरप्ले में यहां तेज गेंदबाज नई गेंद के साथ और अधिक घातक साबित हो सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जाम्पा, जोश हेजलुवड।

साउथ अफ्रिका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एगनिडी।

Advertisement