विश्वकप 2019: 4 जून को साउथ अफ्रीका से तो….जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

कोलकाता मे हुई आईसीसी की एक मीटिंग में ये फैसला लिया गया. पहले भारत का मुकाबला दो जून को तय था. मगर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के तहत आईपीएल के फाइनल और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बीच 15 दिन का अंतर जरूरी है.

Advertisement
विश्वकप 2019: 4 जून को साउथ अफ्रीका से तो….जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत

Aanchal Pandey

  • April 24, 2018 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता. इंग्लैंड में होने वाले 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत के अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी, भारत का ये मुकाबला मुकाबला 4 जून, 2019 को खेला जाएगा. कोलकाता में आज हुई आईसीसी की एक मीटिंग में ये फैसला लिया गया. पहले भारत का मुकाबला दो जून को तय था. मगर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के तहत आईपीएल के फाइनल और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बीच 15 दिन का अंतर जरूरी है.

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान को हराया है. दिलचस्प बात यह है इससे पहले आईसीसी के विभिन्न टूर्नामेंटों की शुरूआत भारत – पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी क्योंकि इसमें स्टेडियम खचाखच भरा होता है. विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया ( एडिलेड ) और चैंपियन्स ट्राफी 2017 ( बर्मिंघम) में भी ऐसा हुआ था. वनडे वर्ल्डकप अगले साल इंग्लैंड और वेल्स 30 मई से 14 जुलाई के बीच विश्व कप की मेजबानी करेगा.

वहीं फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर काबिज टीम इंडिया 2019-2023 के बीच अपने घऱ में दस टेस्ट मैच खेलेगी. इस बैठक में आईसीसी के नए चेयरमैन को लेकर भी चर्चा हुई. आईसीसी मौजूदा अध्यक्ष शशांक मनोहर को ही दोबारा अध्यक्ष बनाना चाहती है. हालांकि वो पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

भारतीय टीम साउथेम्प्टन ( दक्षिण अफ्रीका , अफगानिस्तान ), बर्मिंघम ( इंग्लैंड और बांग्लादेश ) और मैनचेस्टर ( पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ) में दो – दो मैच जबकि ओवल ( ऑस्ट्रेलिया ), नॉटिंघम ( न्यूजीलैंड ) और लीड्स ( श्रीलंका ) में एक – एक मैच खेलेगी.

भारत के मैच इन टीम के खिलाफ

पांच जून : दक्षिण अफ्रीका ( साउथम्प्टन )

नौ जून : ऑस्ट्रेलिया ( ओवल )

13 जून : न्यूजीलैंड ( नॉटिंघम )

16 जून : पाकिस्तान ( मैनचेस्टर )

 

IPL 2018 RCB vs CSK 24th Match Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

IPL 2018 MI vs SRH, Live Cricket Score: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

Tags

Advertisement