ICC World Cup 2019 Virat Kohli Injured: वर्ल्ड कप 2019 से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए कप्तान विराट कोहली, भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें

ICC World Cup 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ा देने वाली खबर है. भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. शनिवार को साउथेम्प्टन में अभ्यास सत्र के दौरान उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई.

Advertisement
ICC World Cup 2019 Virat Kohli Injured: वर्ल्ड कप 2019 से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए कप्तान विराट कोहली, भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें

Aanchal Pandey

  • June 2, 2019 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. ICC World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को अपना पहला मैच खेलेगी. मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है भारतीय कैप्टन विराट कोहली चोटिल हो गए हैं. शनिवार को इंग्लैंड के साउथैम्पटन में एगेस बाउल में एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई है. हालांकि ये चोट कितनी गंभीर है इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. टीम इंडिया के कप्तान का चोटिल होना भारतीय फैन्स को चिंता में डालने वाली खबर है. केदार जाधव भी चोट की वजह से दोनों अभ्यास मैच नहीं खेले थे. ऐसे में टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत में ही चोटों से परेशान नजर आ रही है.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने की खबर सामने आ रही है. विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ हैं. ऐसे में कोहली का पूरी तरह फिट होना टीम इंडिया की जीत के लिए बेहद जरूरी है. कोहली के अलावा केदार जाधव की फिटनेस पर भी सवाल बने हुए हैं. केदार जाधव ने दोनों अभ्यास मैच नहीं खेला था. आईपीएल के दौरान चोटिल हुए जाधव की फिटनेस पर अभी पक्के तौर पर कुछ कही नहीं जा सकता. कोहली की चोट कितनी गंभीर है अभी इसकी जानकारी नहीं आई है. ऐसे में उम्मीद है कि 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से होने वाले मुकाबले से पहले कैप्टन कोहली पूरी तरह फिट हो जाएंगे.

छुट्टी मनाती टीम इंडिया की फोटो विराट ने की थी शेयर

टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, केधार जाधव, विजय शकंर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी

दक्षिण अफ्रीका टीम- फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस

Cricket World Cup 2019 SA vs BAN Match Dream 11 Prediction: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला, इस ड्रीम इलेवन टीम से जीत सकते हैं लाखों रुपये

ICC World Cup 2019 SA vs BAN Live Online Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला, ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन

 

Tags

Advertisement