Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC World Cup 2019 India vs West Indies Vijay Shankar Batting Social Media Reactions: वेस्टइंडीज के खिलाफ फेल हुए विजय शंकर, सोशल मीडिया पर फैन्स ने लगाई क्लास, MLA कपिल शर्मा बोले-इसे निकालो नहीं तो इंडिया वर्ल्ड कप से निकल जाएगा

ICC World Cup 2019 India vs West Indies Vijay Shankar Batting Social Media Reactions: वेस्टइंडीज के खिलाफ फेल हुए विजय शंकर, सोशल मीडिया पर फैन्स ने लगाई क्लास, MLA कपिल शर्मा बोले-इसे निकालो नहीं तो इंडिया वर्ल्ड कप से निकल जाएगा

ICC World Cup 2019 India vs West Indies Vijay Shankar Batting Social Media Reactions: वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के मुकाबले में नंबर पर बैटिंग करने उतरे विजय शंकर एकबार फिर फ्लॉप साबित हुए. जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. साथ ही क्रिकेट फैन्स उनकी जगह रिषभ पंत को टीम में खिलाए जाने की बात कर रहे हैं. शंकर 14 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
Vijay Shankar Troll On Social Media
  • June 27, 2019 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. Vijay Shankar Troll On Social Media: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में गुरुवार को भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे मैच में विजय शंकर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी है. क्रिकेट फैन्स कमेंट कर विजय शंकर को ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं. चौथे नंबर के लिए भारतीय टीम की तलाश समाप्त होती नहीं नजर आ रही है. पिछले काफी लंबे से भारतीय टीम चौथे नंबर के लिए एक प्लेयर की तलाश में जुटी है लेकिन उऩ्हें अभी तक इसके लिए कोई उचित खिलाड़ी नहीं मिला है.

गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विजय शंकर 19 गेंदों पर14 रन बनाकर केमार रोच को शिकार बन गए. उनके आउट होने के बाद क्रिकेट फैन्स ने उन्हें सोशल पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. वर्ल्ड कप 2019 का ये उनका लगातार तीसरा मुकाबला है जिसमें वह बैटिंग से फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मैच में नाबाद 15 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 29 रन और और वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रन बनाए. इसके बाद से क्रिकेट से सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उनकी जगह रिषभ पंत को टीम में अवसर देने की बात कह रहे हैं.

इस मैच में भारत ने टॉस जीतक पहले बैटिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज की टीम को जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य मिला है.

https://twitter.com/DeepakR96443770/status/1142671816730636288

https://twitter.com/DeepakR96443770/status/1144174682041507845

https://twitter.com/SmolChopra/status/1144243884848926720

भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, सुनील अंबरीस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, फेबियन एलेन, कीमर रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस

ICC World Cup 2019 India vs West Indies MS Dhoni Social Media Reactions: वेस्टइंडीज के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया बोला- माही मार रहा है, चौथे नंबर पर उतारो

Tags

Advertisement