नई दिल्ली. ICC World Cup 2019 India Vs Pakistan Match: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का महामुकाबला कहा जाने वाला भारत पाकिस्तान का मैच रविवार 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफेड ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों देश के लोगों में काफी उत्साह है. इस मुकाबले की तुलना वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से की जा रही है. इन सारे दावों के बीच एक वेबसाइट द्वारा भारत पाकिस्तान के मैच के टिकटों को दोबारा बिक्री शुरू की गई है. दर्शकों में इस मैच के क्रेज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग 60 हजार से अधिक रुपए देकर टिकट खरीद रहे हैं. आपको बता दें इस मुकाबले की टिकटें वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही कुछ चंद घंटो में बिक गईं थी.
भारत पाकिस्तान के मैच में जो एक बात हमेशा रहती है वह है लोगों की भावनाएं. दोनों टीमों के फैंस अपनी टीम को हारता नहीं देखना चाहते हैं. यह मैच इसलिए और भी लोगों के लिए चर्चा का विषय बन जाता है क्योंकि राजनीतिक कारणों के चलते भारत पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्ते टूटे हुए हैं. दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एससीसी के टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ती नजर आती है. इसी बात के चलते दोनों टीमों के फैंस की भावनाएं उफान पर रहती हैं, जिसकी झलक अक्सर हमें मैच खत्म होने के बाद देखने को मिलती है.
आईसीसी और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भारत पाकिस्तान मुकाबले को वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला कहा जा रहा है. दरअसल आईसीसी की तरफ से जब वर्ल्ड कप के मैचों के टिकटों की ब्रिक्री शुरू की गई थी, तो भारत पाकिस्तान के मैच के सारे टिकट महज चंद घंटों में बिक गए थे. 20 हजार दर्शकों की क्षमता वाले ओल्ड ट्रैफेड मैदान पर होने वाले इस मैच का हर क्रिकेट प्रशंसक इंतजार कर रहा है.
मालूम हो कि जिन लोगों ने इस महामुकाबलें की टिकटें पहले ही खरीद ली थी, वह अब उन्हीं टिकटों को एक वेबसाइट के द्वारा अधिक कीमत पर बेच रहे हैं. वेबसाइट Viagogo की तरफ से भारत पाकिस्तान मैच के टिकटों को दोबारा बिक्री शुरू की गई है. टिकटों की कीमत आपको हैरान कर सकती है, वेबसाइट की तरफ से एक टिकट 20 हजार से लेकर 60 हजार तक के दामों पर बेचें जा रहे हैं. वेबसाइट Viagogo के मुताबिक 480 लोगों ने उससे भारत पाकिस्तान मैच के टिकट के लिए संपर्क किया था.
वेबसाइट की तरफ से जो टिकटों की बिक्री की जा रही हैं उसमें प्लैटिनम कैटेगरी के टिकट की कीमत 62,610 रुपए है. वहीं सबसे कम ब्रॉंज कैटेगरी के टिकट की कीमत 20,171 है. अब जो भी फैंस भारत पाकिस्तान का यह अहम मुकाबला मैदान में बैठकर देखना चाहते हैं, वह वेबसाइट Viagog का विजिट कर सकते हैं.
भारत पाकिस्तान रविवार को ओल्ड ट्रैफेड ग्राउंड में एक दूसरे के सामने होंगे. ऐसा सातवीं बार होने जा रहा है जब वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगे. पिछले 6 वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है. पाकिस्तान कभी भी भारत को वर्ल्ड कप के मैच में हरा नहीं सका है. टीम इंडिया इस बार भी पाकिस्तान पर अपने दबदबे को कायम रखने के इरादे से उतरेगी. भारत ने अभी तक अपने 3 मैचों में 2 में जीत हासिल की है वहीं 1 मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा है. भारत इस समय 5 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं पाकिस्तान की हालत ज्यादा अच्छी नहीं है अब तक खेले अपने चार मैचों में पाकिस्तान को सिर्फ 1 में जीत मिली है जबकि 2 में उसको हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान का भी एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा है. पाकिस्तान 4 मुकबलों में 3 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 8वें स्थान पर मौजूद है.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…