नई दिल्ली. ICC World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final Match: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी, तो दोनों टीमों की नजरें फाइनल का टिकट पक्का करने पर होगी. दोनों ही टीमों का इस विश्व कप में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. जिस कारण मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार, 9 जुलाई को खेला जाएगा.
इससे पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स के मन में ये चिंता मंडरा रही है कि अगर एक बार फिर बारिश मैच में संकट बनी तो आगे क्या होगा. मौसम विभाग की मानें तो सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मैनचेस्टर में बारिश मुकाबले पर खलल डाल सकती है.
भारत न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में बादल छाए रहेंगे. साथ ही 55 फीसदी बारिश की संभावना भी जताई गई है. मैनचेस्टर में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 से 4.30 के बीच में बारिश होने संभावना है.
ब्रिटेन के मौसम विभाग के अनुसार फिर 5.30 बजे और रात 10.30 बजे भी बारिश की संभावना जताई है. तापमान अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं ब्रिटेन की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के देरी से शुरू होने की बात कही गई है.
अगर 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो ऐसी स्थिति में 10 जुलाई को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. लेकिन चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग ने 10 जुलाई को अधिक बारिश की संभावना जताई है, बुधवार को 70 फीसदी बारिश की संभवाना है.
अगर रिजर्व डे के दिन भी बारिश होती रही और मैच नहीं हो सका तो भारत और न्यूजीलैंड में ये देखा जाएगा कि लीग मैचों के दौरान दोनों टीमें का प्रदर्शन कैसा रहा. इस आधार पर भारत की टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेगी. भारत ने 8 मैच खेले हैं जिनमें 7 जीते और एक हारा है.
भारत 15 अंको के साथ टेबल पॉइंट में पहले स्थान पर है. वहीं न्यूजीलैंड 11 अंको से साथ चौथे नंबर पर है. अगर सेमीफाइनल मैच वाले दिन और सेमीफाइनल के लिए रखे गए रिजर्व डे वाले दिन बारिश होती रही तो फिर भारत को फाइनल में प्रवेश दिया जाएगा.
उसका सबसे बड़ा कारण यही है कि टीम इंडिया का प्रदर्शन न्यूजीलैंड से क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बेहतर रहा है और नेट रन रेट भी कीवी टीम से बेहतर है.
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…