ICC Cricket World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final Prediction Playing 11: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई, मंगलवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर पर खेला जाएगा. मैच से पहले जानिए ये हो सकती है ड्रीम इलेवन टीम.
नई दिल्ली. ICC World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final Match Dream 11 Prediction: क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब विश्व विजेता के नाम का फैसला होने के बीच केवल तीन मुकाबलों की दूरी बची है. जिस वजह से वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच और अधिक बढ़ गया है. वर्ल्ड कप 2019 को लेकर अब फैन्स की ओर से विश्व विजेता के नाम के कयास लगाए जानें शुरू हो गए हैं. विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बनानी वाली टीमें भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं. वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 जुलाई, मंगलवार को खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर पर आमने-सामने होंगी.
मुकाबले से पहले दोनों टीमों के प्लेयर्स ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. मुकाबले से पहले ये कहना बेहद मुश्किल है कि किस टीम का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों में शानदार बल्लेबाज, गेंदबाज, और ऑलराउंडर मौजूद हैं. दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अब तक 8 बार आपस में भिड़ चुकी हैं. जिसमें से 3 बार भारत विजय रहा है. वहीं चार बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में मंगलवार को मुकाबला रोमांचक और कड़ा होने की उम्मीद है. मैच से पहले जानिए ये हो सकती है ड्रीम इलेवन टीम.
आप क्रिकेट देखना और खेलना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आपको क्रिकेट की अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे लाखों रुपये जीत सकते हैं. इसके लिए आपको एक अच्छी ड्रीम इलेवन टीम बनानी होगी. ड्रीम इलेवन टीम के लिए आपको भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले की टीम से 11 प्लेयर्स चुनने होंगे. ड्रीम इलेवन टीम चुनते समय आपको यह ध्यान देना होगा कि आप एक टीम से 7 से अधिक प्लेयर्स नहीं चुन सकते हैं. आपकी चुनी गई टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप घर बैठे लाखों रुपए जीत सकते हैं.
भारतीय टीम– लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल
संभावित प्लेइंग इलेवन भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
👀 TEAM NEWS: Both teams make one change 🏏
🇳🇿 = Ferguson in for Southee
🇮🇳 = Chahal in for Yadav#INDvNZ #BACKTHEBLACKCAPS #cricket #CWC19 pic.twitter.com/AwRBSmVhoc— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 9, 2019
न्यूजीलैंड टीम- रॉस टेलर, टिम साउदी, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ट्रेंट बाउल्ट, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, हेनरी निकोल्स, कॉलिन मुनरो, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम ब्लंडेल
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: हेनरी निकोलस, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, टिम साउदी, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट.
ड्रीम इलेवन– टॉम लैथम
बल्लेबाज- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, केन विलियमसन, रॉस टेलर
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, कॉलिन डी ग्रैंडहोम
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल
ICC World Cup 2019 India vs New Zealand 1st Semi Final Match Dream 11 Prediction Live:
न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहमे, मिशेल सेंटनर, लॉकर फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
भारत प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में टॉस होने में बेहद कम समय शेष रह गया है. दोनों टीमों के कप्तान मैदान पर आ चुके हैं.
New Zealand have won the toss and they will bat first in the semi-final #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/1YQSo71Skr
— BCCI (@BCCI) July 9, 2019