Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC World Cup 2019 India vs Afghanistan Match: भारत का अफगानिस्तान से मुकाबला आज, 104 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर-ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे भारतीय कप्तान विराट कोहली

ICC World Cup 2019 India vs Afghanistan Match: भारत का अफगानिस्तान से मुकाबला आज, 104 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर-ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे भारतीय कप्तान विराट कोहली

ICC World Cup 2019 India vs Afghanistan Match:आज साउथहैंपटन में टीम इंडिया और अफगानिस्तान आपस में भिड़ेंगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में दिग्गज सचिन तेंदुलकर के सबसे तेज 11 हजार वन डे रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. वहीं इस मैच में भी सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड विराट कोहली के निशाने पर है. आज 104 रन अगर विराट कोहली बना लेते हैं तो वे सबसे तेज इंटरनेशनल 20,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

Advertisement
ICC World Cup 2019 India vs Afghanistan Match sachin tendulkar viral kohli brian lara
  • June 22, 2019 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

साउथहैंपटन: लंदन में क्रिकेट का महाकुंभ चल रहा है, तो जाहिर है कि इस विश्व कप में कई रिकार्ड्स टूटेंगे और बनेंगे भी. बात करें भारतीय कप्तान विराट कोहली की तो वो अब जिस मैच में खेलते हैं ज्याजातर उसमें कोई न कोई रिकॉर्ड बन ही जाता है. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड्स भी विराट कोहली तोड़ते जा रहे हैं. अभी पाकिस्तान के साथ हुए मैच में विराट कोहली ने सचिन के सबसे तेज 11,000 वन डे रनों के रिकार्ड को तोड़ दिया था. वहीं आज अफगानिस्तान टीम के साथ होने वाले मैच में भी विराट कोहली अगर 104 रन बना लें तो सचिन के एक रिकॉर्ड को वह ध्वस्त कर देंगे.

वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली अगर इसी फॉर्म में रहे तो वह आज सचिन तेंदुलकर और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा के एक रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. विराट कोहली अपने 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने से महज 104 रन दूर हैं. विराट कोहली के फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,896 रन हैं, जो उन्होंने 131 टेस्ट, 222 वन डे और 62 टी20 मैच खेलकर बनाए हैं. अगर विराट कोहली आज होने वाले मैच में 104 रन बना लेते हैं तो वे सबसे तेज 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. विराट कोहली इस कारनामे में 415वीं पारी खेलते हुए पूरा करेंगे. वहीं सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन 453 पारियों में पूरे किये थे.

रन मशीन विराट कोहली इस समय जबरस्त फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली ने पिछले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कोहली ने 82 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते हुए तो कोहली ने सबसे तेज 11,000 वन डे रन बनाकर दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड को तोड़ दिया था. विराट ने यह आंकड़ा 222वीं पारी में छुआ था, वहीं सचिन ने यह रिकार्ड 276 पारियां खेलकर बनाया था.

आज साउथहैंपटन के द रोज बाउल मैदान में इंडिया और अफगानिस्तान टीमों की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें इस प्रकार हैं.

टीम इंडिया– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, केधार जाधव, विजय शकंर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी

अफगानिस्तान टीम– हामिद हसन, असगर अफगान, गुलबदीन नाइब (कप्तान), मोहम्मद नबी, हशमतुल्ला शाहिदी, आफ़ताब आलम, राशिद खान, इकबाल अली खिल (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़जई, समीउल्लाह शिनवारी, दावलत जादान, मुजीब उर रहमान, नूर अली ज़द्रान, रहमत शाह

ICC World Cup 2019 India vs Afghanistan Match Dream 11 Prediction: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच मुकाबला, इस ड्रीम इलेवन से जीत सकते हैं लाखों रुपये

ICC World Cup 2019 India vs Afghanistan Match Online Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला, ड्रीम इलेवन, प्लेइंग इलेवन

Tags

Advertisement