साउथम्पटन. ICC World Cup 2019 IND vs AFG Mohammad Shami Hat Trick: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रनो से हरा दिया. भारत को मैच जिताने में अहम भूमिका मोहम्मद शमी ने निभाई. अंतिम ओवर में अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 16 रन बनाने थे. लेकिन मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट झटककर अफगानिस्तान को हार की तरफ धकेल दिया. मोहम्मद शमी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में हैट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा वह भारत के सिर्फ दूसरे बॉलर हैं जिन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में हैट्रिक लगाई है. इससे पहले 1987 के क्रिकेट विश्व कप में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नागपुर में हैट्रिक लगाई थी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में अगर हैट्रिक की बात की जाए तो ये कुल मिलाकर विश्व कप की 10वीं हैट्रिक है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम है. उनके अलावा सकलैन मुश्ताक 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप, चमिंडा वास 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप, ब्रेटली 2003 क्रिकेट विश्व कप, लसिथ मलिंगा 2007, केमर रोच 2011, लसिथ मलिंगा 2011, स्टीव फिन 2015, जेपी डुमिनी 2015 क्रिकेट विश्व कप में हैट्रिक लगा चुके हैं.
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया को बल्लेबाजों ने निराश किया. लेकिन गेंदबाजों ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस जीत का ताना बाना जसप्रीत बुमराह ने बुना. डेथ ओवर्स में बुमराह बेहद खतरनाक बॉलिंग की. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 39 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी कसी बॉलिंग करते हुए 10 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं हार्दिक पांडया महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उन्होंने भी 2 अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला गया ये गेंदबाजों का मैच था. दोनों देशों की ओर सभी बॉलर्स ने शानदार बॉलिंग. अब तक क्रिकेट विश्व कप 2015 में सिर्फ दो मैच ऐसे हुए है जिनमें गेंदबाजों का जलवा दिखा. अफगानिस्तान के मुकाबले इस मैच में भारतीय बॉलर्स बेहतरीन गेंदबाजी की जिसके चलते भारत ने अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…