कार्डिफ. क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ वर्ल्ड कप 2019 इन दिनों इंग्लैंड में खेला जा रहा है. क्रिकेट विश्व कप 2019 में अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं. आज यानी 4 जून को अफगानिस्तान और श्रीलंका को बीच मैच खेला जाएगा. ये क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सातवां मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी अफगानिस्तान की टीम इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करने उतरेगी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक पराजय झेलने के बाद श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान पर घायल शेर की तरह आक्रमण करेगी. वैसे दोनों टीमें क्रिकेट विश्व कप 2019 में अपना पहला मुकाबला हार चुकी हैं.
उलटफेर कर सकता है अफगानिस्तान
कार्डिफ में खेले जाने वाले अफगानिस्तान और श्रीलंका मैच में अफगान टीम उलटफेर कर सकती है. पिछले कुछ महीनों से अफगानिस्तान ने जिस तरह से क्रिकेट खेली है उससे पूरी दुनिया वाकिफ है. राशिद खान विश्व स्तरीय स्पिनर और मुजीबुर रहमान जैसे बॉलर्स को खुलकर खेलने दुनिया को बहुत कम बल्लेबाज साहस जुटा पाते हैं. इसके अलावा हजरतुल्लाह जजाई और मोहम्मद नबी हिटर हैं जो किसी भी समय मैच का समीकरण बिगाड़ने की कुव्वत रखते हैं.
एशिया कप में श्रीलंका को हरा अफगानिस्तान ने हासिल की थी अप्रत्याशित जीत
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पास पहले ही अनुभव की कमी हो लेकिन अपने बेहतरीन खेल से क्रिकेट फैन्स को प्रभावित किया है. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले को अगर देखा जाए तो मनोवैज्ञानिक बढ़त अफगानिस्तान को हासिल है. 17 सितंबर 2018 को एशिया कप के दौरान अबू धाबी में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 91 रनों से चित किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 249 रन बनाए और बाद में श्रीलंका को 58 रनों पर ढेर कर दिया था.
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका वनडे हेड टू हेड
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले वनडे मैचों की आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो इस मामले में श्रीलंका की टीम थोड़ा अव्वल है. दोनों टीमों के बीच कुल तीन एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. इन तीन वनडे मुकाबलों में श्रीलंका ने दो और अफगानिस्तान ने एक मैच जीता है. श्रीलंका ने अफगानिस्तान के विरुद्ध ये दोनों मैच साल 2014 और 2015 में जीते थे.
वर्ल्ड कप वार्म अप मैच में पाकिस्तान को हरा चुका है अफगानिस्तान
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अफगानिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत की. 24 मई को ब्रिस्टल में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच खेला गया. इस प्रैक्टिस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने सितारों से सजी पाकिस्तान की टीम को 3 विकेट से हराया. वार्म अप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 262 रन बनाए. जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 7 विकेट पर 263 रन बनाकर ये मैच 3 विकेट से जीता.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 200 रन पार करने वाली अफगानिस्तान पहली एशियाई टीम
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी धाकड़ एशियाई टीमें अपने मैचों में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ 108 और 137 रनों पर सिमटी गईं. लेकिन अफगानिस्तान ने जब क्रिकेट विश्व कप 2019 में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला तो 209 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के सामने इंग्लैंड के हरे भरे मैदानों पर एक अनुभवहीन टीम का 209 रन बनाना मामूली बात नहीं है.
श्रीलंका के लिए लकी नहीं है कार्डिफ का सोफिया क्रिकेट ग्राउंड
कार्डिफ श्रीलंका के लिए कभी लकी नहीं रहा. श्रीलंका की टीम ने ने इस मैदान पर अब तक पांच एकदिवसीय मुकाबले खेले है. इन सभी मैचों में श्रीलंका को पराजय झेलनी पड़ी है. श्रीलंका इस मैदान पर भारत, इंग्लैंड पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच हार चुकी है. अफगानिस्तान इस ग्राउंड पर पहली बार खेलेगा. वहीं श्रीलंका का ये छठी बार कार्डिफ में खेलने उतरेगी.
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…
बीजेपी का 'दूल्हा कौन' वाले पोस्टर के बाद अब आम आदमी पार्टी ने एक नया…
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और उनके अवतारों की पूजा के लिए विशेष माना जाता…
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…