ICC World Cup 19 Shikhar Dhawan ruled out: वर्ल्ड कप 2019 के अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाले शिखर धवन चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है.
नई दिल्ली. ICC World Cup 19 Shikhar Dhawan ruled out ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में धुआंधार शतकीय पारी खेलन वाले शिखर धवन चोट के चलते भारी मन से विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं. उन्होंने उनकी जगह रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग के दौरान मिचैल स्टार्क की गेंद उनके बाएं हाथ के अंगूठे पर लगी थी. शुरुआत में कहा गया था कि शिखर धवन कुछ सप्ताह बाद ठीक हो जाएंगे और दे या तीन मैच बाद भारतीय टीम में शामिल होंगे.
33 वर्षीय शिखर धवन ने टीम की तरफ से 130 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 44.91 की शानदार औसत से 5830 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 17 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर लिखा कि शिखर धवन के अंगूठे में प्लास्टर जुलाई के मध्य तक रहेगा. जिस वजह से वह वर्ल्ड कप में आगे भाग नहीं ले पाएंगे. टीम इंडिया के मैनेजर सुनील सुब्रह्ममणयम ने मीडिया से बात करते हुए ये बताया.
I feel emotional to announce that I will no longer be a part of #CWC19. Unfortunately, the thumb won’t recover on time. But the show must go on.. I'm grateful for all the love & support from my team mates, cricket lovers & our entire nation. Jai Hind!🙏 🇮🇳 pic.twitter.com/zx8Ihm3051
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 19, 2019
Official Announcement 🚨🚨 – @SDhawan25 ruled out of the World Cup. We wish him a speedy recovery #TeamIndia #CWC19 pic.twitter.com/jdmEvt52qS
— BCCI (@BCCI) June 19, 2019
शिखर धवन का बाहर होना टीम इंडिया के लिए तगड़ा झटका है, क्योंकि वह जिस फॉर्म में थे उससे टीम इंडिया को बेहद फायदा होता. ऐसे में धवन को विश्व कप 2019 से बाहर होने से बाहर होने से टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. रिषभ पंत काफी आक्रमक और विस्टफोटक बल्लेबाज है ऐसे में उनके टीम इंडिया में आने से भारत को क्या फायदा होता है ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
टीम इंडिया का इस विश्व कप में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. भारत ने अब तक इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम को धूल चटाई है. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.