Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Women Championship: आईसीसी वीमेन चैम्पियनशिप में स्मृति मंधाना का धमाका, न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर भारत को दिलाई बड़ी जीत

ICC Women Championship: आईसीसी वीमेन चैम्पियनशिप में स्मृति मंधाना का धमाका, न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर भारत को दिलाई बड़ी जीत

ICC Women Championship: भारत की महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया. नेपियर में खेले गए आईसीसी वीमेन चैम्पियनशिप के दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया. उनकी इस सेंचुरी के चलते टीम इंडिया ने कीवी टीम को 9 विकेट से रौंद दिया. स्मृति ने इस मुकाबले में 104 गेंदों पर 105 रन बनाए.

Advertisement
ICC Women Championship Smriti Mandhan hits Century
  • January 24, 2019 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नेपियर. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वीमेन चैम्पियनशिप के मैच में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम हरा दिया है. भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को 9 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच मैच आकर्षण का केंद्र स्मृति मंधाना का शानदार शतक रहा है. उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए शानदार शतक लगाया. स्मृति मंधाना के वनडे करियर का ये चौथा शतक है. स्मृति मंधाना साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाली भारत की पहली और विश्व की दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने बैटिंग करते हुए 48.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से सूजी बेट्स ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी महिला बल्लेबाज भारतीय महिला बॉलर्स के आगे टिक नहीं पाई. भारत की तरफ से एकता बिष्ट और पूनम यादव 3-3 विकेट लिए. जबकि 2 विकेट दीप्ति शर्मा को मिले.

https://youtu.be/H98baR-YZAk

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट द्वारा दिए गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की बेहद शानदार हुई. भारत की सलामी बल्लेबाज जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की. जब टीम इंडिया जीत से महज 3 रन दूर थी उसी समय 104 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हो गईं. वहीं दूसरे छोर पर पारी की शुरुआत करने जेमिमा रोड्रिगेज 81 रन बनाकर नाबाद रहीं.

Virat Kohli Anushka Sharma Photo: न्यूजीलैंड की सैर पर निकले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, फैंस बोले- जोड़ी हो तो ऐसी

Virat Kohli Rested: विराट कोहली को दिया गया आराम, न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे आखिरी दो वनडे और टी-20 सीरीज

Tags

Advertisement