नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है. BCCI का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराया जाए, लेकिन पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नही है.
ICC चैंपियंस ट्राफी 2024 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को लेकर अभी तक कोई समाधान नही निकला है, BCCI का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाए, लेकिन पाकिस्तान ये बात मानने के लिए राजी नही है “यही कारण है की अभी तक BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कोई भी शेड्यूल नही बनाया है. इस बीच ICC ने बड़ा कदम उठाया है.
ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ICC पाकिस्तान के बड़े अधिकारियो से बातचीत करने के कोशिश कर रहा है और समझाने की कोशिश कर रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में न होकर हाइ ब्रिड मॉडल पर कराया जाए. साथ ही आईसीसी ये भी समझा रहा है कि टीम इंडिया के बिना आईसीसी टूर्नामेंट क्यों नहीं हो सकता?
इस महीने की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत ने अपना रुख साफ़ कर दिया था, आपको बता दे दुबई स्थित इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के दफ्तर में BCCIने पीसीबी को लिखित रूप में साफ कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान नही जाएगा. हाली में PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने के लिए बिल्कुल राजी नही है.
ये भी पढ़ें: एशियन ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ेंगे भारत और चीन, जानें किसमें है कितना दम?