ICC Test Rankings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर कायम हैं.
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली 934 अंकों के साथ टॉप पर कायम हैं. वहीं भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 11 पायदान का फायदा हुआ है. ऋषभ पंत अपने करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ 48वीं रैंक पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे को तीन पायदान का फायदा हुआ है और वो 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा 816 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार हैं.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 123 रनों बनाने की वजह से 14 अंक मिले हैं. इसके साथ ही विराट कोहली के कुल 934 अंक हो गए हैं. वहीं वह दूसरे स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के केन विलियमसन से 19 अंक पीछे हैं.
Breaking: Nathan Lyon storms into the 🔝10!
Find out who else has made significant gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men's Test Player Rankings!
➡️ https://t.co/1K7gchedET pic.twitter.com/eNFDlP5CwU
— ICC (@ICC) December 20, 2018
ICC Rankings – @imVkohli consolidates his position at the top.
Fast bowlers Mohammad Shami and Jasprit Bumrah also move up in the list for bowlers.
Full details here – https://t.co/g0VBTNDPgd pic.twitter.com/X7sRHTNIB5
— BCCI (@BCCI) December 20, 2018
International Cricket Council (ICC) releases test rankings, Virat Kohli continues being the number one batsman. (file pic) pic.twitter.com/AGWu0Pl4jO
— ANI (@ANI) December 20, 2018
इस समय टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रहा है. इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रिलयाई टीम 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. विराट कोहली को इस फायदा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी देखने को मिला है.
टेस्ट में टॉप 10 बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग
1. विराट कोहली (भारत) 934 अंक
2. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 915 अंक
3. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 892 अंक
4. चेतेश्वर पुजारा (भारत) 816 अंक
5. जो रूट (इंग्लैंड) 807 अंक
6. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 787 अंक
7. दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका) 752 अंक
8. डीन एल्गर (साउथ अफ्रीका) 724 अंक
9. हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड) 708 अंक
10. अजहर अली (पाक) 708 अंक