ICC T20 World Cup 2020: 2020 में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच किस-किस स्टेडियम में खेले जाएंगे इसका ऐलान हो गया है। 2020 के टी20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा और वहां के 8 शहरों में इन मैचों का आयोजन होगा
नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. आईसीसी ने 30 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला और पुरुष आईसीसी वर्ल्ड टी20 2020 के स्थानों की घोषणा की. आईसीसी के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 2020 में ऑस्ट्रेलिया के आठ शहर मिलकर महिला और पुरुष आईसीसी वर्ल्ड टी20 की मेजबानी करेंगे.
आईसीसी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. आईसीसी के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के आठ शहर कैनबेरा, एडिलेड, गीलॉन्ग, होबर्ट, मेलबर्न, ब्रिसबेन, पर्थ और सिडनी हैं. टी20 इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जब महिला और पुरुष इवेंट एक ही देश में अलग-अलग समय पर होंगे. पुरुष आईसीसी वर्ल्ड टी20 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेले जाएंगे वहीं महिला आईसीसी वर्ल्ड टी20 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा.
आईसीसी के ऐलान के अनुसार 18 अक्टूबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 15 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच भी मेलबर्न में खेला जाएगा. महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अलग-अलग दिन खेले जाएंगे, जबकि पुरुष टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैचों का आयोजन सिडनी और एडिलेड ओवल में होगा.
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी-20 विश्व कप में पुरुषों की शीर्ष 16 टीमें खिताब के लिए उतरेंगी. 2016 में भारत में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप मैन्स और वीमेन्स कैटेगरी का खिताब वेस्टइंडीज के पास है. महिला की जहां शीर्ष 10 टीमें हिस्सा लेती है.
अंडर-19 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत के हीरो शुभमन गिल, बना दिया ये रिकॉर्ड