BCCI की आपत्ति के बाद पाकिस्तान की योजना पर पानी फिर गया। अब ICC ने ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह 16 नवंबर से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा। ट्रॉफी 26 जनवरी के मौके पर भारत में ही रहेगी। 26 जनवरी भारत के लिए काफी अहम दिन होता है। इस दिन गणतंत्र दिवस होता है।
नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आईसीसी ने ट्रॉफी टूर जारी कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आपत्ति के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(POK) नहीं जाएगी। आईसीसी ने पाकिस्तान से पीओके का प्लान रद्द करवा दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी का टूर 16 नवंबर से इस्लामाबाद से शुरू होगा। वहीं इसका आखिरी शेड्यूल भारत के लिए ही रखा गया है। इसके बाद ट्रॉफी वापस पाकिस्तान चली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी चैंपियंस ट्रॉफी को पीओके ले जाना चाहता था, लेकिन बीसीसीआई की आपत्ति के बाद उसकी योजना पर पानी फिर गया। अब आईसीसी ने ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। यह 16 नवंबर से शुरू होकर 26 जनवरी तक चलेगा। ट्रॉफी 26 जनवरी के मौके पर भारत में ही रहेगी। 26 जनवरी भारत के लिए काफी अहम दिन होता है। इस दिन गणतंत्र दिवस होता है।
भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का टूर भी तय हो गया है। यह 15 जनवरी को भारत आएगी और 26 जनवरी तक रहेगी। आईसीसी ने इसका पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा 16 नवंबर से 25 नवंबर तक पाकिस्तान में चलेगा। इस्लामाबाद के बाद ट्रॉफी एबटाबाद, मरी, नथिया गली और कराची जाएगी। इसके बाद 26 से 28 नवंबर तक अफगानिस्तान में रहेगी।
बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत इन देशों में भी होगी चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा- अफगानिस्तान के बाद चैंपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश जाएगी। यह 10 से 13 दिसंबर तक रहेगी। इसके बाद 15 से 22 दिसंबर तक साउथ अफ्रीका में रहेगी। ट्रॉफी 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया में रहेगी। इसके बाद 6 से 11 जनवरी तक न्यूजीलैंड में रहेगी। ट्रॉफी 12 से 14 जनवरी तक इंग्लैंड में रहेगी। इसके बाद भारत पहुंचेगी।
16 नवंबर – इस्लामाबाद, पाकिस्तान
17 नवंबर – तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान
18 नवंबर – एबटाबाद, पाकिस्तान
19 नवंबर – मुर्री, पाकिस्तान
20 नवंबर – नथिया गली, पाकिस्तान
22 – 25 नवंबर – कराची, पाकिस्तान
26 – 28 नवंबर – अफगानिस्तान
10 – 13 दिसंबर – बांग्लादेश
15 – 22 दिसंबर – दक्षिण अफ्रीका
25 दिसंबर – 5 जनवरी – ऑस्ट्रेलिया
6 – 11 जनवरी – न्यूजीलैंड
12 – 14 जनवरी – इंग्लैंड
15 – 26 जनवरी – भारत
27 जनवरी – टूर्नामेंट शुरू होने वाला स्थान – पाकिस्तान
यह भी पढ़ें :-
मुझे जीजा के घर जाना है की रट लगा रही थी साली, घर आई पुलिस, शर्मिंदा हुआ परिवार