September 8, 2024
  • होम
  • ICC ने जारी किया वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानिए कहां खेले जाएंगे मुकाबले

ICC ने जारी किया वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानिए कहां खेले जाएंगे मुकाबले

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. वनडे के सबसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया कुल 9 मुकाबले भारत के 9 अलग-अलग मैदानों पर खेलेगी.

9 मैदानों पर खेलेगी टीम इंडिया

वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा. अब आईसीसी ने वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल को जारी कर दिया है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत को ग्रुप स्टेज के अपने सारे 9 मुकाबले अलग-अलग स्थानों पर खेलना है.

भारत के महत्वपूर्ण मुकाबले

भारत वनडे वर्ल्ड कप में अपनी शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई की फिल्ड से करेगा. चिर प्रतिद्वंदी एवं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया 15 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने उतरेगी. बता दें कि टीम इंडिया अपना पहला क्वालीफायर मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई में खेलेगी, वहीं दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 11 नवंबर को बेंगलुरु में खेलेगी.

वर्ल्ड कप में भारत के मुकाबलों का शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन