ICC: आईसीसी ने जारी की रैंकिंग, कप्तान और उपकप्तान को लगा झटका

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने क्रिकेटर्स की नई सूची जारी की है. इस खास सूची में टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान को नुकसान हुआ है. महिला खिलाड़ियों की जारी हुई सूची बता दें कि आईसीसी ने खिलाड़ियों की नई सूची जारी की है. इस सूची में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के […]

Advertisement
ICC: आईसीसी ने जारी की रैंकिंग, कप्तान और उपकप्तान को लगा झटका

SAURABH CHATURVEDI

  • July 4, 2023 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने क्रिकेटर्स की नई सूची जारी की है. इस खास सूची में टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान को नुकसान हुआ है.

महिला खिलाड़ियों की जारी हुई सूची

बता दें कि आईसीसी ने खिलाड़ियों की नई सूची जारी की है. इस सूची में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना को नुकसान पहुंचा है. दोनों खिलाड़ी अपने-अपने स्थान से एक पायदान नीचे खिसक गई हैं.

हरमनप्रीत और मंधाना को हुआ नुकसान

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आक्रामक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर के अभी 716 अंक हैं और वहीं स्मृति मंधाना के पास 714 अंक है. वहीं अगर इनकी रैंकिंग की बात करें तो हरमनप्रीत छठवें और मंधाना सातवें स्थान पर आ गई हैं.

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में फायदा

बता दें कि अगर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी-20 की बात करें तो टी-20 के अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में स्मृति मंधाना 722 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं. वहीं स्टार गेंदबाज दीप्ति 729 अंकों के साथ एक पायदान ऊपर चढ़कर चौथे स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा 700 अंकों के साथ रेणुका नौवें स्थान पर और ऑलराउंडर की सूची में 393 अंकों के साथ दीप्ती तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

Advertisement