नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने पहले विदेशी दौरे पर न्यूजीलैंड गई हुई थी। यहां पर टीम इंडिया कीवी खिलाड़ियों के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज औऱ इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली। टी-20 श्रृंखला को 1-0 से जीतने के बाद भारत को वनडे सीरीज को 0-1 से गंवाना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया की तरफ से दो खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका बड़ा फायदा उनको आईसीसी द्वारा जारी किए गए इंटरनेशल वनडे रैंकिंग में पहुंचा।
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 0-1 से गंवाना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद दो खिलाड़ियों ने इस श्रृंखला में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया, भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर औऱ शुभमन गिल ने बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाजी की, बता दें कि पहले मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा, उन्होंने 65 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली। वहीं इस मैच में भारत के हाईस्कोरिंग प्लेयर श्रेयस अय्यर रहे, जिन्होंने 76 गेंदों पर ताबड़तोड़ 80 रनों की पारी खेली। अगर तीसरे मैच की बात करें तो भारतीय पारी के बाद ये मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा, हालांकि इस मैच में भी श्रेयस अय्यर ने 64 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली थी।
बता दें कि भारतीय टीम के स्टार प्लेयर शुभमन गिल औऱ श्रेयस अय्यर को अपने इस पारी का फायदा आईसीसी द्वारा जारी किए गए इंटरनेशनल वनडे रैंकिंग में मिला है। इस सीरीज से पहले अय्यर और गिल की पोजिशन क्रमशः 30 और 40 थी। लेकिन श्रृंखला खत्म होने के बाद अय्यर को तीन और गिल को 6 स्थानों का फायदा हुआ, जिसकी बदौलत वे क्रमशः 27वें और 34वें स्थान पर आ गए।
Shikhar Dhawan: “हम एक युवा टीम हैं, गेंदबाजी के बारे में और सीखना होगा “- शिखर धवन
IND vs NZ: इन कीवी बल्लेबाजों को ICC वनडे रैकिंग में बड़ा फायदा, भारतीय कप्तान लुढ़के
भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है। अगर आप भी इसका…
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…