नई दिल्लीः आईसीसी ने खिलाड़ियों की वनडे फॉर्मेट की रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा फायदा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हुआ है। बता दें कि मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। इतना ही नहीं फाइनल मुकाबलें में उन्होंने एक ही ओवर में श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को निपटा दिया था। वहीं इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनको आईसीसी की रैंकिंग में फायादा पहुंचा है।
आईसीसी रैंकिंग में छाए सिराज
बता दें कि मोहम्मद सिराज एशिया कप से पहले वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में 9वें स्थान पर थे। वहीं उनका 643 अंक था लेकिन टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने रैंकिंग में बढ़त बना ली है। अब आईसीसी की रैंकिंग में वो सीधा आठ स्थान की छलांग लगाते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए है। अब उनके 694 अंक हो गए है। उनसे पहले जोस हेजलवुड नंबर एक स्थान पर काबिज थे।
शुभमन गिल की रैंकिंग में सुधार
वहीं आईसीसी ने बल्लेबाजों की रैंकिंग भी जारी की है। ताजा जारी रैंकिंग में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नंबर वन स्थान पर कायम है। भारत के शुभमन गिल ने बाबर आजम से फासला कम किया है। बाबर आजम के 857 अंक है वहीं शुभमन गिल के 814 अंक है। दोनों के बीच अब फासला मात्र 43 अंकों का रह गया है। विराट कोहली भी बल्लेबाजों की सूची में 8वें पायदान पर आ गए है।
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…