नई दिल्लीः आईसीसी ने खिलाड़ियों की वनडे फॉर्मेट की रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा फायदा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हुआ है। बता दें कि मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। इतना ही नहीं फाइनल मुकाबलें में उन्होंने एक ही ओवर में श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को निपटा दिया था। वहीं इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनको आईसीसी की रैंकिंग में फायादा पहुंचा है।
आईसीसी रैंकिंग में छाए सिराज
बता दें कि मोहम्मद सिराज एशिया कप से पहले वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में 9वें स्थान पर थे। वहीं उनका 643 अंक था लेकिन टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने रैंकिंग में बढ़त बना ली है। अब आईसीसी की रैंकिंग में वो सीधा आठ स्थान की छलांग लगाते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए है। अब उनके 694 अंक हो गए है। उनसे पहले जोस हेजलवुड नंबर एक स्थान पर काबिज थे।
शुभमन गिल की रैंकिंग में सुधार
वहीं आईसीसी ने बल्लेबाजों की रैंकिंग भी जारी की है। ताजा जारी रैंकिंग में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नंबर वन स्थान पर कायम है। भारत के शुभमन गिल ने बाबर आजम से फासला कम किया है। बाबर आजम के 857 अंक है वहीं शुभमन गिल के 814 अंक है। दोनों के बीच अब फासला मात्र 43 अंकों का रह गया है। विराट कोहली भी बल्लेबाजों की सूची में 8वें पायदान पर आ गए है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…