Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईसीसी ने जारी की वनडे रैंकिंग, मोहम्मद सिराज ने लगाई लंबी छलांग

आईसीसी ने जारी की वनडे रैंकिंग, मोहम्मद सिराज ने लगाई लंबी छलांग

नई दिल्लीः आईसीसी ने खिलाड़ियों की वनडे फॉर्मेट की रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा फायदा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हुआ है। बता दें कि मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर छह […]

Advertisement
आईसीसी ने जारी की वनडे रैंकिंग, मोहम्मद सिराज ने लगाई लंबी छलांग
  • September 20, 2023 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आईसीसी ने खिलाड़ियों की वनडे फॉर्मेट की रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा फायदा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को हुआ है। बता दें कि मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ धारदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। इतना ही नहीं फाइनल मुकाबलें में उन्होंने एक ही ओवर में श्रीलंका के चार बल्लेबाजों को निपटा दिया था। वहीं इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनको आईसीसी की रैंकिंग में फायादा पहुंचा है।

आईसीसी रैंकिंग में छाए सिराज

बता दें कि मोहम्मद सिराज एशिया कप से पहले वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में 9वें स्थान पर थे। वहीं उनका 643 अंक था लेकिन टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने रैंकिंग में बढ़त बना ली है। अब आईसीसी की रैंकिंग में वो सीधा आठ स्थान की छलांग लगाते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए है। अब उनके 694 अंक हो गए है। उनसे पहले जोस हेजलवुड नंबर एक स्थान पर काबिज थे।

शुभमन गिल की रैंकिंग में सुधार

वहीं आईसीसी ने बल्लेबाजों की रैंकिंग भी जारी की है। ताजा जारी रैंकिंग में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम नंबर वन स्थान पर कायम है। भारत के शुभमन गिल ने बाबर आजम से फासला कम किया है। बाबर आजम के 857 अंक है वहीं शुभमन गिल के 814 अंक है। दोनों के बीच अब फासला मात्र 43 अंकों का रह गया है। विराट कोहली भी बल्लेबाजों की सूची में 8वें पायदान पर आ गए है।

Advertisement