ICC Rankings: जिम्बॉब्वे दौरे पर गए युवा खिलाड़ियों को अब आईसीसी टी20 रैंकंग्स में फायदा मिला है. टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने दौरे पर जमकर रन और विकेट चटकाए थे और जिम्बॉब्वे को 4-1 के अंतर से सीरीज में हराया था.
जिम्बॉब्वे के खिलाफ भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिम्बॉब्वे दौरे पर टीम के टॉप ऑर्डर के कमान संभाले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को रैंकिंग्स में जबरदस्त फायदा मिला है. जहां यशस्वी जायसवाल टी20 रैंकिंग में 10वें पायदान से अब 4 स्थानों की उछाल के साथ छठे पायदान पर आ गए हैं. तो वहीं शुभमन गिल 37 स्थान पर आ गए हैं.
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल का बल्ला पिछली सीरीज में खूब चला था. दोनों खिलाड़ी सीरीज में टॉप रन स्कोरर रहे थे. एकतरफ शुभमन गिल ने इस सीरीज में 170 रन बनाए तो वहीं जायसवाल सीरीज का पहला मैच छूटने के बावजूद 141 रन बनाए थे.
भारत और जिम्बॉब्वे सीरीज के दौरान दोनों देशों के गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार आया है. बुधवार को जारी हुई आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर 46वें और मुकेश कुमार 73वें पायदान पर आ गए हैं.
जिम्बॉब्वे के गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी 11 स्थान की छलांग के साथ टी20 रैंकिंग में 44वें पायदान पर आ गए हैं. आईसीसी गेंदबाजों की रैंकिंग्स में इंग्लैंड के आदिल रशीद पहले पायदान पर बने हुए हैं.
बता दें कि टीम इंडिया को जिम्बॉब्वे के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में मिली हार के बाद टीम ने शानदार वापसी की और जिम्बॉब्वे को अगले चारो टी20 मुकाबलों में बुरी तरह परास्त किया और सीरीज में 4-1 के अंतर से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या से गंभीर को है दिक्कत? सूर्य कुमार को बनाएंगे कप्तान
पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर की घर में घुसकर परिवार के सामने ही हमलावर ने कर दी हत्या
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…