Advertisement

ICC Ranking: आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, बुमराह से लेकर कुलदीप ने मचाई धूम

नई दिल्लीः आईसीसी ने बुधवार यानी 13 मार्च ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के आर.अश्विन फिर से दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100 में टेस्ट में नौ विकेट प्राप्त करने के बाद वह रैंकिंग में एक स्थान ऊपर आ गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज […]

Advertisement
ICC Ranking: आईसीसी की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, बुमराह से लेकर कुलदीप ने मचाई धूम
  • March 13, 2024 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः आईसीसी ने बुधवार यानी 13 मार्च ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के आर.अश्विन फिर से दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 100 में टेस्ट में नौ विकेट प्राप्त करने के बाद वह रैंकिंग में एक स्थान ऊपर आ गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह घिसक कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लंबी छलांग लागई है। इसके अलावा बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी फायदा हुआ है।

अश्विन और बुमराह की छलांग

37 साल के भारतीय स्पिनर ने धर्मशाला में टीम इंडिया की जीत में अहम किरदार निभाया था। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे। अब आईसीसी की रैंकिंग में आर.अश्विन 870 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर एक स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवूड हैं। उनके 847 रेटिंग प्वाइंट है। वहीं जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा है।

रोहित और यशस्वी का भी जलवा

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में धर्मशाला में शतकीय पारी खेलने वाले कप्तान रोहित शर्मा और शूभमन गिल को फायहा पहुंचा है। रोहित आईसीसी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल यशस्वी जयस्वाल भी दो स्थान की सुधार के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर विराट कोहली को एक अंक का नुकसान हुआ है। वह अब नौवें स्थान पर लुढ़क गए हैं। धर्मशाला टेस्ट में शतक लगाने वाले शुभमन गिल 11 स्थानों की छलांग के साथ 21वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं।

Advertisement