Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Ranking: केपटाउन टेस्ट जीत के बावजूद भारतीय को झटका, इस टीम को मिला नबंर वन का ताज

ICC Ranking: केपटाउन टेस्ट जीत के बावजूद भारतीय को झटका, इस टीम को मिला नबंर वन का ताज

नई दिल्लीः भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया है क्योंकी पहली बार भारतीय टीम ने टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को केपटाउन के मैदान पर हराया है। रोहित शर्मा से पहले कोई भी कप्तान इस कामयाबी को हासिल नहीं कर पाया था। इसके अलावा भारत ने लंबे अरसे के […]

Advertisement
ICC Ranking: केपटाउन टेस्ट जीत के बावजूद भारतीय को झटका, इस टीम को मिला नबंर वन का ताज
  • January 5, 2024 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया है क्योंकी पहली बार भारतीय टीम ने टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को केपटाउन के मैदान पर हराया है। रोहित शर्मा से पहले कोई भी कप्तान इस कामयाबी को हासिल नहीं कर पाया था। इसके अलावा भारत ने लंबे अरसे के बाद अफ्रीका को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज को ड्रा कराया है। हालांकि मैच जीतने के बावजूद भारतीय टीम को झटका लगा है। बता दें कि आईसीसी के तरफ से जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार भारत ने टेस्ट में नंबर एक तमगा खो दिया है।

कंगारु पहुंचा शीर्ष पर

आईसीसी के द्वारा जारी ताजा रैंकिंग के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में नबंर एक टीम है। ऑस्ट्रेलिया के अभी 118 रेटिंग है और 3534 अंक हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ पर खत्म करने के बाद भी टीम को झटका लगा है। अब भारतीय टीम टेस्ट की नंबर दो टीम है। भारतीय टीम के पास 117 रेटिंग है और 3746 अंक है। वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है। इंग्लैंड के 115 अंक है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका 106 अकं के साथ चौथे स्थान पर और न्यूजीलैंड 95 अंको के साथ पांचवे स्थान और पाकिस्तान 92 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

भारत के पास नंबर एक बनने का मौका

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। कंगारु टीम तीसरे टेस्ट को जीतकर शीर्ष स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती है। वहीं भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पांच मैचों की सीरीज को अपने नाम कर फिर टेस्ट में नंबर एक बनने का मौका होगा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी।

ये भी पढ़ेः

Advertisement