Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC on India vs Pakistan World Cup Match: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे या नहीं, 27 फरवरी को होगा फैसला

ICC on India vs Pakistan World Cup Match: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे या नहीं, 27 फरवरी को होगा फैसला

ICC on India vs Pakistan World Cup Match: भारत और पाकिस्तान विश्व कप में खेलेंगे या नहीं अभी इस मालमे पर भारत की तरफ से कोई फैसला नहीं किया गया. उधर बीसीसीआई ने साफ कहा है कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा या नहीं इस सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा. वहीं आईसीसी सूत्रों का कहना है कि 27 फरवरी को आईसीसी की बैठक में विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर बातचीत कर मामले को हल किया जाएगा.

Advertisement
ICC on India vs Pakistan World Cup Match
  • February 20, 2019 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दुबई. पुलवामा आतंकी हमले बाद भारत और पाकिस्तान 2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान मैच खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बरकरार है. विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दो टूक जवाब दिया है. बीसीसीआई का कहना है कि अगर सरकार का निर्देश होगा कि हमें विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है तो हम खेलेंगे. भारत और पाकिस्तान के संबंधों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दोनों देश विश्व कप में खेलेंगे या नहीं इस पर दुबई में 27 फरवरी को आईसीसी की बैठक में फैसला लिया जाएगा.

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर -ए- तैयबा ने ली. उसके बावजूद इमरान खान सरकार ने इस आतंकी संगठन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में मैच नहीं खेलना चाहिए. इससे पहले आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी कहा था कि जब तक पाकिस्तान भारत के खिलाफ प्रायोजित आतंकवाद बंद नहीं कर देता तब तक भारतीय क्रिेकेट टीम को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए.

https://youtu.be/Gr-aA7RmwTE

भारत और पाकिस्तान ने क्रिकेट विश्व कप में खेलेंगे ये नहीं इसका फैसला 27 फरवरी को दुबई में होने वाली आईसीसी मीटिंग में होगा. आईसीसीसी सूत्रों का कहना है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर जारी गतिरोध को बातचीत के जरिए हल किया जाएगा. इससे पहले 19 फरवरी को आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि विश्व कप मैचों के शेडयूल में कई परिवर्तन नहीं किया जा सकता. क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत का मुकाबला 16 जून को पाकिस्तान से मैनचेस्चर में होगा. विश्व कप में भारत हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ा है. दोनों दोनों ने अब तक विश्व कप में 6 मैच खेले हैं इन सभी मैचों में पाकिस्तान को हार मिली है.

Chris Gayle Retirement From ODI: वनडे से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद क्रिस गेल बोले- मरते दम तक यूनिवर्स बॉस मैं ही रहूंगा

MS Dhoni New Look: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सोशल मीडिया पर छाया महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक

Tags

Advertisement