Advertisement

WC 2023 : ICC के अधिकारी पहुंचे लाहौर, 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा विश्व कप

नई दिल्ली : आईसीसी के अधिकारी आज यानी 31 मई को पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे. ये अधिकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से ये जानने के लिए पहुंचे है कि पाकिस्तान विश्व कप खेलने भारत आ रहा है की नहीं. इस बार विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के […]

Advertisement
WC 2023 : ICC के अधिकारी पहुंचे लाहौर, 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा विश्व कप
  • May 31, 2023 8:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आईसीसी के अधिकारी आज यानी 31 मई को पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे. ये अधिकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से ये जानने के लिए पहुंचे है कि पाकिस्तान विश्व कप खेलने भारत आ रहा है की नहीं. इस बार विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाकिस्तान भी विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगा.

सिंतबर में होना है एशिया कप

3 महीने बाद एशिया कप पाकिस्तान में होने वाला है लेकिन भारत ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएंगे. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा था लेकिन भारत ने इसको ठुकरा दिया था. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कहना है कि एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू या किसी अन्य देश में हो. इस कड़ी में अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है.

विश्व कप का क्वालीफायर जून-जुलाई होगा

इस साल आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के हाथ में है वहीं ICC ODI क्वालीफ़ायर के लिए अब काउंटडाउन शुरू हो चुका है. वहीं ICC ने वेस्ट इंडीज और श्रीलंका दोनों टीमों को अलग-अलग ग्रुप में रखा है. इस साल ICC वर्ल्ड कप 2023 अक्टूबर नवंबर में होगी जिसकी मेजबानी भारत करेगा. 8 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं. वहीं टीमों के बीच क्वालीफ़ायर मुकाबला अगले महीने ही होंगे. बता दें कि इस वर्ल्ड कप के क्वालीफ़ायर का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. ICC ने घोषणा करते हुए ये बताया है कि 10 टीमों के बीच 18 जून से 9 जुलाई तक ज़िम्बाब्वे में क्वालीफ़ायर मैच खेला जाएगा.

10 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे राहुल गांधी, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों से की बातचीत

Advertisement