बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में विराट कोहली 884 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं. वहीं रोहित शर्मा 842 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 818 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं प्रतिंबध के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान डेविड वॉर्नर 803 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
नई दिल्ली: ICC ODI rankings: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का वनडे क्रिकेट में जलवा बरकरार है. बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में विराट कोहली टॉप पर बरकरार हैं. वहीं एशिया कप में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर कायम हैं.
बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप पांच बल्लेबाजों में तीन नाम भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है. बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली 884 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा 842 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट 818 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर हैं. वहीं प्रतिंबध के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान डेविड वॉर्नर 803 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं. वहीं भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन 802 रेटिंग अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर वन रैंकिंग पर कायम हैं. जसप्रीत बुमराह 797 प्वाइंट्स के साथ पहला स्थान पर काबिज हैं. वहीं अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान 788 अंक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव 700 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
India vs Windies 2018: पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पृथ्वी शॉ को लेकर कही ये बात