नई दिल्ली: मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट के बराबर सम्मान और प्राइज मनी मिलेगी। आईसीसी ने घोषणा की है कि अब से महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों को आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक जैसी इनामी राशि दी जाएगी। इस नई नीति की शुरुआत 2024 में होने वाले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप से की जाएगी।
आईसीसी का यह फैसला महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया है। आईसीसी के इस फैसले के अनुसार, 2024 में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में विजेता टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। भारतीय मुद्रा में यह रकम लगभग 20 करोड़ रुपये होगी।
पहले 2022 में हुए वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे, जो भारतीय मुद्रा में करीब 8 करोड़ रुपये थी। लेकिन अब इस राशि में 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। रनर-अप टीम को 1.17 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे, जो पिछले रनर-अप को मिली राशि से भी 134 प्रतिशत अधिक है।
आईसीसी का यह निर्णय क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। यह फैसला आईसीसी के जुलाई 2023 में हुए वार्षिक अधिवेशन में लिया गया था, जिसमें तय किया गया था कि आने वाले वर्षों में महिला और पुरुष क्रिकेटरों को समान प्राइज मनी दी जाएगी। अब इस लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है, जिससे महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और खेल के प्रति सम्मान और भी बढ़ेगा।
आईसीसी के इस फैसले से साफ है कि अब महिला क्रिकेट को भी वह सम्मान और पहचान मिलेगी, जिसका वह हकदार है। अब महिला क्रिकेटरों को भी उतनी ही प्राइज मनी मिलेगी जितनी पुरुष क्रिकेटरों को मिलती है, जिससे खेल में समानता का संदेश पूरे विश्व में जाएगा।
ये भी पढ़ें:एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत ने पांचवीं बार अपने नाम किया
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…