ICC का फैसला: वीमेंस T20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी होगी पुरुषों के बराबर, जानें रनर-अप को कितने पैसे मिलेंगे

नई दिल्ली: मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले के तहत अब महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट के बराबर सम्मान और प्राइज मनी मिलेगी। आईसीसी ने घोषणा की है कि अब से महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों को आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक जैसी इनामी राशि दी जाएगी। इस नई नीति की शुरुआत 2024 में होने वाले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप से की जाएगी।

वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम होगी मालामाल

आईसीसी का यह फैसला महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया है। आईसीसी के इस फैसले के अनुसार, 2024 में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में विजेता टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। भारतीय मुद्रा में यह रकम लगभग 20 करोड़ रुपये होगी।

रनर-अप टीम को कितने मिलेंगे पैसे?

पहले 2022 में हुए वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिले थे, जो भारतीय मुद्रा में करीब 8 करोड़ रुपये थी। लेकिन अब इस राशि में 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। रनर-अप टीम को 1.17 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे, जो पिछले रनर-अप को मिली राशि से भी 134 प्रतिशत अधिक है।

महिला क्रिकेट में बदलाव की शुरुआत

आईसीसी का यह निर्णय क्रिकेट के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। यह फैसला आईसीसी के जुलाई 2023 में हुए वार्षिक अधिवेशन में लिया गया था, जिसमें तय किया गया था कि आने वाले वर्षों में महिला और पुरुष क्रिकेटरों को समान प्राइज मनी दी जाएगी। अब इस लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है, जिससे महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयां मिलेंगी और खेल के प्रति सम्मान और भी बढ़ेगा।

बराबरी की ओर एक बड़ा कदम

आईसीसी के इस फैसले से साफ है कि अब महिला क्रिकेट को भी वह सम्मान और पहचान मिलेगी, जिसका वह हकदार है। अब महिला क्रिकेटरों को भी उतनी ही प्राइज मनी मिलेगी जितनी पुरुष क्रिकेटरों को मिलती है, जिससे खेल में समानता का संदेश पूरे विश्व में जाएगा।

 

ये भी पढ़ें:एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत ने पांचवीं बार अपने नाम किया

ये भी पढ़ें: महाभारत की वो 5 ताकतवर महिलाएं जिनकी बात टाल नहीं पाए बड़े-बड़े योद्धा, एक की बात माननी पड़ी थी श्रीकृष्ण को भी

Tags

"womens t20 world cuphindi newsICCinkhabarMens T20 Word CupT20 World Cup 2024Womens T20 World Cup Prize Moneyworld cup prize money
विज्ञापन