क्या रोहित शर्मा के खिलाफ एक्शन लेगा ICC? न्यूलैंड्स की पिच पर भी लग सकता है बैन, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में न्यूलैंड्स पर खेला गया टेस्ट मुकाबला पूरे दो दिन भी नहीं चल पाया था। इस मैच के पहले ही दिन 23 विकेट गिरे थे। ऐसे में पहले दिन से ही पिच की आलोचना हो रही थी। अब खबर आ रही है कि न्यूलैंड्स की इस पिच को डिमेरिट पॉइंट्स मिलना लगभग तय है। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इस पिच पर बैन भी लगा सकती है।

रोहित पर होगा एक्शन?

रोहित शर्मा द्वारा न्यूलैंड्स की खराब पिच से जुड़े सवाल के जवाब में ICC तथा मैच रेफरी को लेकर की गई टिप्पणियों पर भी एक्शन की संभावना है लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई रिपोर्ट या दावा फिलहाल सामने नहीं आया है। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ICC न्यूलैंड्स की पिच को डिमेरिट पॉइंट्स देने की तैयारी में है। वो इस पिच पर प्रतिबंध भी लगा सकती है। हालांकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ICC और मैच रेफरी के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ेगा या नहीं।

क्या कहा था रोहित शर्मा ने?

मैच के सिर्फ 107 ओवर में खत्म हो जाने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में रोहित शर्मा से पिच को लेकर कुछ सवाल किए गए थे। यहां रोहित शर्मा ने बेबाकी से जवाब दिया था। रोहित ने पिच को लेकर कहा था, हम सभी ने देखा कि इस मैच में क्या हुआ और ये पिच कैसी रही। उन्होंने कहा था, मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन फिर भारतीय पिचों को लेकर भी इतना हल्ला नहीं करना चाहिए। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने ICC और मैच रेफरी पर दोहरे मानक अपनाने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने कहा था, मैच रेफरी और ICC इन रेटिंग्स को कैसे देखते हैं, आप कैसे रेटिंग देते हैं, मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन तटस्थ रहना चाहिए।

न्यूलैंड्स की पिच को मिलेगा डिमैरिट पॉइंट्स

मैच के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स ने इस पिच की आलोचना की थी। अब मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड पर निर्भर करता है कि वो क्या फैसला लेते हैं। वैसे रिपोर्ट के अनुसार, ब्रॉड के पास न्यूलैंड्स की पिच को खराब या अनफिट रेटिंग देने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।

Tags

ban on Newlands PitchCape Town Testhindi newsICCIND vs SAind vs sa test seriesIndia News In HindiinkhabarNewlands PitchNewlands Pitch Demerit Points
विज्ञापन