Inkhabar logo
Google News
Team India: आईसीसी ने की बड़ी गलती, क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में भारत को दिखाया नंबर-1

Team India: आईसीसी ने की बड़ी गलती, क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में भारत को दिखाया नंबर-1

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने एक बड़ी गलती कर दी थी। दरअसल उसने भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 टीम बता दिया था, लेकिन ऐसा नहीं है। इस समय टेस्ट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया है और दूसरे नंबर पर भारत काबिज है।

नंबर-1 पर काबिज है ऑस्ट्रेलियाई टीम

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच आईसीसी ने क्रिकेट टीमों की टेस्ट रैंकिंग जारी की थी। इस रैंकिंग में गलती से भारत नंबर-1 की पोजिशन पर काबिज हो गया था। लेकिन अब आईसीसी ने अपनी गलती को स्वीकारते हुए इसमें बदलाव किया। इस समय टेस्ट की नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया है और दूसरे नंबर पर भारत काबिज है।

नागपुर मैच जीतने का मिला फायदा

क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानी टेस्ट की अगर बात करें तो इसमें टॉप की तीन टीमों के नाम ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड है। लेकिन पहले टेस्ट को भारतीय टीम ने 1 पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था। इस मैच को जीतने से टीम इंडिया के पॉइंट में जरूर सुधार हुआ है और अगर टीम इंडिया टेस्ट श्रृखंला का दूसरा मैच भी जीत जाती है तो वो टेस्ट की नंबर-1 टीम बन जाएगी।

टेस्ट फॉर्मेट टॉप की तीन टीम

भारत 115 रेटिंग अंको के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम के इस समय 3690 पॉइंट हैं। टेस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम काबिज हैं, इसके 126 रेटिंग और 3668 अंक हैं। वहीं इस खास सूची में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड हैं, इस टीम के 107 रेटिंग और 5017 पॉइंट हैं।

Team India: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में भी बनी नंबर-1

Team India: अश्विन ने दिया बड़ा बयान, इस खिलाड़ी को बताया भारत का महान बल्लेबाज

Tags

Indian Cricket Teamindian cricket team danceindian cricket team dance videoindian cricket team funny momentsindian cricket team in hyderabadindian cricket team in trivandrumindian cricket team kala chashmaindian cricket team new jersey 2022indian cricket team practice session todayindian cricket team songindian cricket team status
विज्ञापन