Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ashes: आईसीसी को नहीं मिला तीसरे एशेज टेस्ट में करप्शन का कोई सबूत

Ashes: आईसीसी को नहीं मिला तीसरे एशेज टेस्ट में करप्शन का कोई सबूत

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने कहा है कि पिछले वर्ष दिसंबर में तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के दौरान भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला है. इससे पहले ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द सन’ ने स्टिंग आपरेशन में कहा था कि भारत के सट्टेबाजों ने समाचार सत्र के खुफिया रिपोर्टरों को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट की स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ी सूचना बेचने की पेशकश की थी. मामले की जांच शुरू करने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से आरोपों को काफी गंभीरता से लिया गया था.

Advertisement
Ashes 2017
  • February 9, 2018 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने कहा है कि पिछले वर्ष दिसंबर में तीसरे एशेज क्रिकेट टेस्ट के दौरान भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला है. इससे पहले ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द सन’ ने स्टिंग आपरेशन में कहा था कि भारत के सट्टेबाजों ने समाचार सत्र के खुफिया रिपोर्टरों को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट की स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ी सूचना बेचने की पेशकश की थी. मामले की जांच शुरू करने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से आरोपों को काफी गंभीरता से लिया गया था.

बता दें कि जिस मैच को लेकर करप्शन की बात सामने आई थी, वो मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों के बीच पर्थ में 14 से 18 दिसंबर तक खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 41 रन से मात दी थी. आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी महाप्रबंधक एलेक्स मार्शल ने अपनी जांच पूरी होन के बाद बयान में कहा है कि मैं संतुष्ट हूं कि जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जो यह सुझाव दे कि किसी ने मैच को भ्रष्ट करने की कोशिश की है. उन्होंने आगे कहा कि इस बात को भी कोई संकेत नहीं मिला कि कोई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, प्रशासक या कोच कथित फिक्सरों के संपर्क में रहा था.

एशेज सीरीज के पर्थ टेस्ट की शुरुआत से ठीक पहले ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द सन’ ने कहा था कि उसके पास दो भारतीय मैच फिक्सर आए थे. उन्होंने कहा था कि वो लोग आईपीएल से लेकर बिग बैश तक और एशेज सीरीज तक के मुकाबलों को फिक्स करने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने केवल 1.5 करोड़ रुपये में पर्थ में हुए एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग का दावा किया गया था.

IPL 2018: टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन बन सकते हैं किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान!

Ind vs SA: जेपी डुमिनी ने बताया, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका टीम ने बनाई खास योजना

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

Tags

Advertisement