दुबई. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल क्रिकेट में यौन उत्पीड़न के मामलों पर बड़ा प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप के चलते खिलाड़ियों, कोच, स्टॉफ के लोगों सहित अधिकारियों पर बैन लगा सकती है. इस मामले में अगर किसी के खिलाफ कोई भी तथ्य सही पाया गया तो उसके आईसीसी के इवेंट में भाग लेने पर रोक लगा दी जाएगी. बुधवार को सिंगापुर में होने वाली बैठक में आईसीसी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सीईओ राहल जौहरी पर फैसला ले सकती है. राहुल जौहरी पर महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप लगे है. भारत में इन दिनों महिलाओं द्वारा #MeToo अभियान बहुत तेजी से चलाया जा रहा है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सिंगापुर में होने वाली दो दिवसीय बैठक में क्रिकेट में यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों पर चर्चा करेगी. इस मीटिंग में सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के प्रमुख शामिल होंगे. ये बैन केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रहेगा, यौन उत्पीड़न की जद में सपोर्ट स्टॉफ, अधिकारी, पत्रकार और विज्ञापनकर्ता भी आएंगे. अगर इनमें से कोई दोषी पाया गया तो उसे आईसीसी के टूर्नामेंट्स के दौरान स्टेडियम में नहीं प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा विश्व कप और टी20 विश्व कप के दौरान यौन शोषण के आरोपी मैदान पर नहीं जा पाएंगे.
आईसीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, हम एक ऐसी पॉलिसी बना रहे जहां आईसीसी इवेंट्स के दौरान महिलाओं को काम-काज करने के लिए अच्छा माहौल दिया जा सके, उदाहरण के लिए अगर आईसीसी इवेंट के दौरान किसी महिला पत्रकार यौन उत्पीड़न हुआ तो वह हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है, क्रिकेट में सैक्सुअल हैरासमेंट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हाल ही में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. वहीं ट्वीटर पर एक अंजान महिला ने राहूल जौहरी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब राहुल बीसीसीआई के सीईओ नहीं थे तब उन्होंने उसे नौकरी देने के बहाने यौन उत्पीड़न की किया था. इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा और यॉर्कर मैन के नाम से मशहूर लसिथ मलिंगा पर भी #MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…