Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC on Sexual Harassment: यौन उत्पीड़न के दोषी खिलाड़ियों, कोच और अधिकारियों पर लग सकता है आजीवन बैन

ICC on Sexual Harassment: यौन उत्पीड़न के दोषी खिलाड़ियों, कोच और अधिकारियों पर लग सकता है आजीवन बैन

ICC on Sexual Harassment: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यौन उत्पी़ड़न में फंसे खिलाड़ियों, कोच और अधिकारियों को सजा देने के लिए एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. आईसीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, यौन शोषण के आरोपियों को आईसीसी के किसी भी इवेंट के दौरान मैदान पर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा दोषियों के ऊपर बैन भी लगाया जा सकता है.

Advertisement
ICC International Cricket Council may ban Players, coach, officials Guilty in sexual harassment #MeToo
  • October 16, 2018 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दुबई. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल क्रिकेट में यौन उत्पीड़न के मामलों पर बड़ा प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप के चलते खिलाड़ियों, कोच, स्टॉफ के लोगों सहित अधिकारियों पर बैन लगा सकती है. इस मामले में अगर किसी के खिलाफ कोई भी तथ्य सही पाया गया तो उसके आईसीसी के इवेंट में भाग लेने पर रोक लगा दी जाएगी. बुधवार को सिंगापुर में होने वाली बैठक में आईसीसी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सीईओ राहल जौहरी पर फैसला ले सकती है. राहुल जौहरी पर महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोप लगे है. भारत में इन दिनों महिलाओं द्वारा #MeToo अभियान बहुत तेजी से चलाया जा रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सिंगापुर में होने वाली दो दिवसीय बैठक में क्रिकेट में यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों पर चर्चा करेगी. इस मीटिंग में सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के प्रमुख शामिल होंगे. ये बैन केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रहेगा, यौन उत्पीड़न की जद में सपोर्ट स्टॉफ, अधिकारी, पत्रकार और विज्ञापनकर्ता भी आएंगे. अगर इनमें से कोई दोषी पाया गया तो उसे आईसीसी के टूर्नामेंट्स के दौरान स्टेडियम में नहीं प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके अलावा विश्व कप और टी20 विश्व कप के दौरान यौन शोषण के आरोपी मैदान पर नहीं जा पाएंगे.

https://youtu.be/Ss4LGVSUF1Y

आईसीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, हम एक ऐसी पॉलिसी बना रहे जहां आईसीसी इवेंट्स के दौरान महिलाओं को काम-काज करने के लिए अच्छा माहौल दिया जा सके, उदाहरण के लिए अगर आईसीसी इवेंट के दौरान किसी महिला पत्रकार यौन उत्पीड़न हुआ तो वह हमारे खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकती है, क्रिकेट में सैक्सुअल हैरासमेंट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हाल ही में बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. वहीं ट्वीटर पर एक अंजान महिला ने राहूल जौहरी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब राहुल बीसीसीआई के सीईओ नहीं थे तब उन्होंने उसे नौकरी देने के बहाने यौन उत्पीड़न की किया था. इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा और यॉर्कर मैन के नाम से मशहूर लसिथ मलिंगा पर भी #MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए हैं.

https://youtu.be/sR5xUOMYO7M

 

Suraj Panwar won silver medal in Youth Olympics: भारत के सूरज पवार ने 5,000 मीटर वाक रेस में जीता रजत पदक

Mahendra Singh Dhoni Daughter Ziva Dhoni Exercise Video: महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा धोनी की एक्सरसाइज देख छूटे अच्छे-अच्छों के पसीने

Tags

Advertisement