Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC के ट्वीटर से ‘नारायण-नारायण’ बोलकर शेयर हुआ मोदी-आसाराम का वीडियो डिलीट, माफी के बाद जांच भी

ICC के ट्वीटर से ‘नारायण-नारायण’ बोलकर शेयर हुआ मोदी-आसाराम का वीडियो डिलीट, माफी के बाद जांच भी

ICC ने इस गलती पर माफी मांगते हुए लिखा कि आज नॉन क्रिकेट ट्वीट पेज पर किए जाने से हम निराश हैं. हम सभी से ईमानदारी से माफी मांगते हैं. इसकी हम जांच करेंगे कि आखिर यह कैसे हुआ?

Advertisement
ICC ने 'नारायण-नारायण' बोलकर शेयर किया मोदी-आसाराम का वीडियो!
  • April 25, 2018 6:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद समिति (आईसीसी) ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से आसाराम का एक वीडियो रीट्वीट कर दिया. दरअसल, आईसीसी ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आसाराम का एक पुराना वीडियो रीट्वीट किया और लिखा- ‘नारायण नारायण.’ आईसीसी के इस ट्वीट पर एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं आने लगी. इसके बाद आईसीसी ने अपने अकाउंट से इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन तब तक लोग इसके स्क्रीन शॉट्स ले चुके थे. हालांकि बाद में आईसीसी ने इस ट्वीट को डिलीट कर माफी मांगी. इस वीडियो के बाद क्रिकेट से जुड़ी संस्था आईसीसी विवादों में घिर गई है. ICC ने इस गलती पर माफी मांगते हुए लिखा कि आज नॉन क्रिकेट ट्वीट पेज पर किए जाने से हम निराश हैं. हम सभी से ईमानदारी से माफी मांगते हैं. इसकी हम जांच करेंगे कि आखिर यह कैसे हुआ? बता दें कि आईसीसी के ट्विटर हैंडल पर सिर्फ क्रिकेट से संबंधित ही ट्वीट किए जाते हैं.

बता दें कि नाबालिग दलित युवती से रेप के मामले में जोधपुर की विशेष अदालत ने आज आसाराम को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है. जोधपुर सेंट्रल जेल में लगी एससी-एसटी कोर्ट के विशेष जज मधुसूदन शर्मा की अदालत ने बुधवार को इस मामले में सहअभियुक्त शिल्पी और शरतचंद्र को 20-20 साल कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आसाराम पर 1 लाख एवं शिल्‍पी और शरद पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया. जबकि अन्य दो प्रकाश और शिव को रिहा कर दिया. अदालत का फैसला सुनने के बाद आसाराम सिर पकड़कर रोने लगा.

MI vs SRH: हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों में बनाए कुल 3 रन, फैंस ने लगा दी क्लास

Tags

Advertisement