Advertisement

ICC ने लगाया गुलाबदीन पर तगड़ा फाइन, इस बात की दी सजा

दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलाबदीन नायब पर अंपायर के फैसले से असहमति जताने के चलते आईसीसी ने जुर्माना लगाया।

Advertisement
ICC ने लगाया गुलाबदीन पर तगड़ा फाइन, इस बात की दी सजा
  • December 14, 2024 11:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 minutes ago

नई दिल्ली : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलाबदीन नायब पर अंपायर के फैसले से असहमति जताने के चलते आईसीसी ने जुर्माना लगाया। आईसीसी ने गुलाबदीन नायब पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। यह दंड उन्हें आचार संहिता के लेवल 1 के तहत लगाया गया। आईसीसी के मुताबिक, नायब ने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए तय आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया, जो अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है।

क्या था मामला?

यह घटना जिम्बाब्वे की पारी के 11वें ओवर में घटी, जब अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की गेंद पर ताशिंगा मुसेकिवा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील को अंपायर ने खारिज कर दिया। मैच में डीआरएस की सुविधा नहीं थी और गुलाबदीन नायब ने इस फैसले पर असहमति जताई।

अफगानिस्तान की जीत

इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 153 रन बनाए। टीम के लिए दरवेश रसूली ने 42 गेंदों पर 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए ट्रेवर ग्वांडू और रयान बर्ल ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.4 ओवर में 103 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान सिकंदर रजा ने 30 गेंदों पर 35 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकि उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Read Also : इस साल कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, लिस्ट में विराट कोहली का भी नाम शामिल

Advertisement