नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल( आईसीसी) ने साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी पैट कमिंस को सौंपी गई है। वहीं इस टीम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में भारत और इंग्लैंड के दो-दो खिलाड़ी, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी हैं। टीम में चार बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, तीन ऑलराउंडर, तीन तेज गेंदबाज शामिल हैं।
सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी उस्मान ख्वाजा और दिमुथ करुणारत्ने को दी गई है। वहीं, तीसरे नंबर की जिम्मेदारी केन विलियम्सन को दी गई है और चौथे नंबर पर जो रुट को रखा गया है। ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में टीम में तीन ऑलराउंडर हैं। इसके अलावा कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में तीन तेज गेंदबाज हैं। एलेक्स कैरी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में शामिल किया गया है।
उस्मान ख्वाजा, दिमुख करुणारत्ने, केन विलियम्सन, जो रूट, ट्रेविस हेड, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मिचेल स्टार्क और स्टुअर्ट ब्रॉड।
ये भी पढ़ेः
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…