नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज के रद्द होने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेटर बोर्ड (पीसीबी) लगातार इस बात की मांग कर रहा है कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज खेली जाए. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड लगातार दोनों देशों के संबंध को देखते हुए इस बात से साफ इंकार करता रहा है. अब इस मसले पर PCB ने आईसीसी का दरवाजा खटखटाया है. इस मामले को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के एक पैनल ने पीसीबी द्वारा बीसीसीआई से मांगे गए मुआवजे के मामले को लेकर सोमवार को सुनवाई शुरू कर दी है. पीसीबी ने एमओयू के कथित उल्लंघन के चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड से करीब 447 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है.
हालांकि भारत की ओर से पाकिस्तान की मांग को गलत बताते हुए पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने क्रिकेट बोर्ड को कोई पैसा न देने की सलाह दी है. पाक क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया है कि भारत ने दो बार उसके साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार किया, जिस वजह से उसे नुकसान उठाना पड़ा.
इस मामले को लेकर आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि जहां तक बीसीसीआई बनाम पीसीबी बोर्ड की बात है तो मेरा मानना है कि दोनों को आपस में बात करके इस मामले का हल निकालना चाहिए. आईसीसी में जाने की जगह इस मामले को दोनों खुद सुलझा लें. उन्होंने कहा कि जब भी इंटरनेशनल मैच होते हैं जिन्हें आईसीसी या एशियन क्रिकेट काउंसिल करवाता है, हम पाकिस्तान के साथ खेलते हैं. ऐसे में पीसीबी को कोई भी पैसे देने का कोई मतलब नहीं बनता.
इस मामले पर BCCI के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पिछले कई सालों में भारत ही नहीं कई देशों ने क्रिकेट के लिए पाक का दौरा नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा कि मेरे हिसाब से भारत के किसी भी अधिकारी को पाकिस्तान के दावे की सुनवाई में हिस्सा नहीं लेना चाहिए और न ही भारत को पीसीबी को कोई पैसा देने की आवश्यकता है.
जानिए, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान पुलिस पर क्यों फेंका यॉर्कर?
वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का चयन न होने पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली निराश
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे बड़े नाम भी थे जिनकी नीलामी की…
नोएडा में गोमांस तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को…
इस बार IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की कमान मल्लिका सागर के हाथों में है।…