Shahid Afridi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से होना है। जिसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। टीम इंडिया जल्द ही इसके लिए अमेरिका रवाना होगी। इस बीच आईसीसी ने एक अहम जानकारी साझा की है। आईसीसी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को टी20 टूर्नामेंट का एम्बेसडर बनाया है। अफरीदी से पहले युवराज सिंह के नाम का भी ऐलान किया जा चुका है। युवी के साथ-साथ क्रिस गेल और उसैन बोल्ड भी इस सूची में शामिल हैं।
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन का मुजाहिरा कर चुके हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान पाकिस्तान की टीम में शामिल थे। अफरीदी ने टूर्नामेंट का एम्बेसडर बनने के बाद कहा कि टी20 विश्व कप मेरे दिल के बेहद नजदीक है। मुझे पहले एडिशन में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब मिला और इसके बाद 2009 में भी मैंने खिताब जीता। यह सब मेरे करियर के यादगार पल हैं। मैं भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले मुकाबले के लिए काफी उत्साहित हूं। मुझे इस मैच का बेसब्री से इंतजार है।
इससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को भी टूर्नामेंट का एम्बेसडर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। युवराज सिंह का करियर शानदार रहा है। उन्होंने विश्व कप के दौरान यादगार प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल भी इस सूची में शामिल हैं।
यह भी पढ़े-
टी20 वर्ल्ड कप के लिए PCB ने किया पाकिस्तान टीम का एलान, इस स्टार ऑलराउंडर को नहीं मिली जगह
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…