Icc-fine-indian-team नई दिल्ली. Icc-fine-indian-team टीम इंडिया ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को मात देकर इस साल का शानदार अंत किया है. भारत से पहले किसी भी एशियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर मात नहीं दी थी. भारत की इस जीत से हर तरफ टीम की तारीफ हो रही है और टेस्ट टीम […]
नई दिल्ली. Icc-fine-indian-team टीम इंडिया ने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को मात देकर इस साल का शानदार अंत किया है. भारत से पहले किसी भी एशियाई टीम ने साउथ अफ्रीका को उसकी सरजमीं पर मात नहीं दी थी. भारत की इस जीत से हर तरफ टीम की तारीफ हो रही है और टेस्ट टीम के कप्तान कोहली की सब प्रशंसा कर रहे है. वहीँ इस बीच भारतीय टीम को जीत के साथ-साथ एक नुकसान भी हुआ है. ये नुकसान टीम इंडिया को आईसीसी की ओर से मिला है. टीम इंडिया पर आईसीसी ने मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है. टीम इंडिया पर ये जुर्माना मैच में धीमी ओवर गति के कारण लगा है.
मैच रेफरी एंड्रयू पायक्रॉफ्ट ने जब टीम के ओवरों का आकलन किया तो देखा कि भारतीय टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं कर रही है और टारगेट से एक ओवर पीछे चल रही है. बता दें आईसीसी के नियम,अनुच्छेद 2.22 के मुताबिक प्रति ओवर देरी के उपराध पर 20 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने का प्रावधान है और इसी के तहत टीम इंडिया को यह नुकसान हुआ है. सेंचुरियन में जीत के बाद भारतीय टीम और कोच ये चाहेंगे कि टीम आगे भी मैच में अच्छा प्रदर्शन करें और सीरीज को 3-0 से अपने नाम करे.