ICC Cricket World Cup Winners Team: सबसे अधिक 5 बार विश्व कप ऑस्ट्रेलिया जीत चुकी है. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विराट कोहली की अगुवाई में खेलेगी. तीसरी बार टीम इंडिया विश्व चैंपियन बनना चाहेगी. महेंद्र सिंह धोनी और कपिल देव की अगुवाई में भारत वर्ल्ड कप जीत चुका है. जानिए, 1975 से लेकर 2015 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ये टीमें रहीं हैं चैंपियन.
नई दिल्ली. ICC Cricket World Cup 2019: क्रिकेट महाकुंभ का आगाज 30 मई से होने जा रहा है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में पहला मुकाबला मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. इसके साथ ही पूरे देश की नजरें विश्व कप पर आकर टिक जाएगी कि इस बार कौन सी टीम खिताब अपने नाम करती है, ये देखना दिलचस्प होगा. इस बार भी हर बार की तरह लोग कई टीमों को मजबूत समझ रहे हैं. क्रिकेट विश्व कप 2019 का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में होगा. यह क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण है. क्रिकेट विश्व कप 2019 में इस बार 10 टीमें भाग ले रही हैं. क्रिकेट विश्व कप 2019 का पूरी दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बार 10 टीमे हिस्सा लें रही हैं जो इस प्रकार है- अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज की टीम शामिल है. 2011 वर्ल्ड कप में भारत ने विश्व कप की मेजबानी की थी, और भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खिताब जीता था. वहीं क्रिकेट विश्व कप 2015 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया ने की थी और विश्व कप का खिताब जीता था. क्या इस बार विश्व कप 2019 की मेजबानी करने वाला इंग्लैंड खिताब अपने नाम कर पायेगा, ये सवाल पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स के जहन में जरुर होगा. क्रिकेट विश्व कप 2011 से पहले मेजबानी करने वाले देश ने कभी विश्व कप का खिताब नहीं जीता था. आइए जानते हैं 1975 से लेकर से 2015 के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप की ये टीमें बन चुकी हैं विश्व विजेता.