ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इस बार भारत प्रतिद्वंद्वी देश टीम इंडिया की जीत की दुआएं मांगता हुआ नजर आएगा. ऐसा होगा भारत बनाम इंग्लैंड के मैच में. जिसमें पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश औऱ श्रीलंका की टीमें भी कुछ ऐसा ही करती हुई दिखाई देंगी.
नई दिल्ली. ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में 30 जून रविवार को भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी, तो इस मैच पर कई देशों की नजरें बनी होंगी. मैच से पहले कई भारत का प्रतिद्वंद्वी देश पाकिस्तान की जीत की दुआएं मांगते हुए नजर आएगा. दरअसल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में पाक ने कीवी टीम पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. जिसके बाद से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत ने प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर की जंग को दिलचस्प कर दिया है.
पाकिस्तान टीम अंक तालिका में छठे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम ने इस विश्व कप में सात मैच खेले हैं, जिसमें से उसने तीन मैचों में जीत दर्ज की है वहीं 3 में उसे हार झेलनी पड़ी है. जबकि एक मुकाबला उसका बारिश की भेंट चढ़ गया था. पाक के अभी तक सात अंक है. पाकिस्तान को अपने आखिरी दो मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ खेलने हैं. जिस कारण उसकी उम्मीदें ओर अधिक बढ़ गईं हैं. पाकिस्तान टीम अगर सेमीफाइनल का टिकट कटवाना चाहता है तो उसे अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
Question to all Pakistan fans .. England vs INDIA .. Sunday .. who you supporting ? 😉
— Nasser Hussain (@nassercricket) June 26, 2019
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने ट्वीट कर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स से मजे लिए. उन्होंने ट्वीट कर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स से सवाल पूछा कि भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में वह किस टीम का समर्थन करेंगे.
Pakistan and india are always united against england.!!!
— ایمان علی (@AimeeeAli) June 26, 2019
https://twitter.com/zakiistan/status/1143957963620720647
We support England’s defeat 😛
— Siasat.pk (@siasatpk) June 26, 2019
जिसके रिप्लाई में मजेदार कमेंट औऱ रिप्लाई आ रहे हैं. नासिर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं कुछ लोग पाकिस्तानी फैन्स पर चुटकी ले रहे हैं.
Good question but as a neighbor we support india…
— #ہاں میں_بھی_باغی_ہوں#🇯🇴 (@Fakhar_khan7) June 27, 2019
Duh!Neighbour comes first.
— Baneen (@Beerazashah) June 26, 2019
Definitely backing India 🇮🇳 for two reasons
1- they’re neighbours
2- they’re passionate about cricket— Rana Shazib (@RmShazib) June 26, 2019
https://twitter.com/Munnipti/status/1143957799644389376
ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए महज एक जीत की दरकार है. वहीं भारत मजबूत स्थिति में है उसके अभी 4 मैच बचे हैं. श्रीलंका के अभी 3 मुकाबले बचे हैं.
https://twitter.com/KP24/status/1143961804772691970
उसे अपने तीनों मैच जीतने होंगे. वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो उनके 2-2 मुकाबले बचे हैं. इन टीमों को अगर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का टिकट कटवाना है तो अपना हर मुकाबला जीतना होगा.
England of course Kev .. same as you when England play South Africa at rugby 😉
— Nasser Hussain (@nassercricket) June 26, 2019
इंग्लैंड की टीम के अभी दो मुकाबले खेलने हैं जो मजबूत टीमों के खिलाफ हैं. उसका एक मुकाबला भारत और दूसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ है. दोनों टीमें मजबूत है. ऐसे में इंग्लैंड के लिए ये दोनों मुकाबले जीतना आसान नहीं होगा. अगर इंग्लैंड अपने दोनों मैच हार जाती है. ऐसे में बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रहेंगी.