नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सफर पूरा हो चुका है. 30 मई 2019 से शुरू हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप का कारवां 14 जुलाई तक चला. इस दौरान कई उतार -चढ़ाव वाले मैच हुए. लेकिन सबसे रोमांचक मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल रहा जो टाई समाप्त हुआ. वहीं जब बारहवें क्रिकेट का सफर पूरा हो चुका है तो तेरहवें क्रिकेट विश्व कप की कवायद शुरू हो गई है. 13वें विश्व कप का आयोजन भारत में किया जाएगा. जिसके लिए अभी चार साल का वक्त है. ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल कोलकाता या मुंबई में खेला जाएगा.
खबरों के मुताबिक क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 9 फरवरी 2023 से लेकर 26 मार्च 2023 के बीच होगा. इस विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. पहले उन सात टीमों के वरीयता दी जाएगी जो आईसीसी रैंक में टॉप पर होंगी उसके अलावा मेजबान शामिल रहेगा. इसके बाद उन दो टीमों को जगह दी जाएगी जो क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी.
भारत इससे पहले तीन बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर चुका है. भारत ने सबसे पहले साल 1987 में क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की. उसके बाद 1996, और 2011 में भी मेजबान बना. खास बात ये रही कि क्रिकेट विश्व कप के सभी मैच भारत में नहीं खेले गए. इस दौरान पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश में भी मैच हुए. भारत ने भले तीन क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की हो लेकिन वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में नहीं खेले गए.
क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा 5 बार इंग्लैंड ने मेजबानी की है. इंग्लैंड ने 1975, 1979, 1983, 1999 और 2019 में विश्व कप होस्ट किया. लेकिन इस दरम्यान 1999 और 2019 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड समेत आरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में हुआ. लगातार तीन बार क्रिकेट विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में होने के बाद पहली बार साल 1987 में भारत और पाकिस्तान में खेला गया. भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल जीतने में सफल रहा.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…