Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2023 Schedule: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करेगा भारत, मुंबई या कोलकाता में होगा विश्व कप फाइनल

ICC Cricket World Cup 2023 Schedule: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करेगा भारत, मुंबई या कोलकाता में होगा विश्व कप फाइनल

ICC Cricket World Cup 2023 Schedule: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सफर पूरा हो चुका है. इंग्लैंड विश्व कप 2019 चैम्पियन बना. अब 2023 का क्रिकेट विश्व कप की कवायद शुरू हो गई है. 2023 में खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाएगा. इससे पहले भारत तीन विश्व कप की मेजबानी कर चुका है. ये चौथा मौका होगा जब भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी करेगा.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2023 Schedule
  • July 15, 2019 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का सफर पूरा हो चुका है. 30 मई 2019 से शुरू हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप का कारवां 14 जुलाई तक चला. इस दौरान कई उतार -चढ़ाव वाले मैच हुए. लेकिन सबसे रोमांचक मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल रहा जो टाई समाप्त हुआ. वहीं जब बारहवें क्रिकेट का सफर पूरा हो चुका है तो तेरहवें क्रिकेट विश्व कप की कवायद शुरू हो गई है. 13वें विश्व कप का आयोजन भारत में किया जाएगा. जिसके लिए अभी चार साल का वक्त है. ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल कोलकाता या मुंबई में खेला जाएगा.

खबरों के मुताबिक क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन 9 फरवरी 2023 से लेकर 26 मार्च 2023 के बीच होगा. इस विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. पहले उन सात टीमों के वरीयता दी जाएगी जो आईसीसी रैंक में टॉप पर होंगी उसके अलावा मेजबान शामिल रहेगा. इसके बाद उन दो टीमों को जगह दी जाएगी जो क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी.

https://youtu.be/MAtfMy9UvU8

भारत इससे पहले तीन बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर चुका है. भारत ने सबसे पहले साल 1987 में क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की. उसके बाद 1996, और 2011 में भी मेजबान बना. खास बात ये रही कि क्रिकेट विश्व कप के सभी मैच भारत में नहीं खेले गए. इस दौरान पाकिस्तान श्रीलंका और बांग्लादेश में भी मैच हुए. भारत ने भले तीन क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी की हो लेकिन वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत में नहीं खेले गए.

https://youtu.be/VzF8rpF_v_E

क्रिकेट वर्ल्ड कप का सबसे ज्यादा 5 बार इंग्लैंड ने मेजबानी की है. इंग्लैंड ने 1975, 1979, 1983, 1999 और 2019 में विश्व कप होस्ट किया. लेकिन इस दरम्यान 1999 और 2019 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड समेत आरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और वेल्स में हुआ. लगातार तीन बार क्रिकेट विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में होने के बाद पहली बार साल 1987 में भारत और पाकिस्तान में खेला गया. भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल जीतने में सफल रहा.

BCCI Team India Captaincy Division Kohli Rohit: बीसीसीआई कर सकती है टीम इंडिया में कप्तानी का बंटवारा, टेस्ट और टी-20 के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के हाथों होगी वनडे फॉर्मेट की कमान !

Kane Williamson Player of the tournament in ICC World Cup 2019: इंग्लैंड बना विश्व चैंपियन, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

Tags

Advertisement