लंदन. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने में 6 दिन बाकी हैं. 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शामिल होने वाली सभी टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के शुरू होने से पहले विश्व कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के कप्तानों का ग्रुप फोटो जारी किया गया है. इस तस्वीर में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का अंदाज देखने लायक है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और क्रिकेट प्रशंसक लगातार कमेंट कर रहे हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 मई से हो रही है.
इस ग्रुप फोटो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कुर्सी पर बैठे हैं जबकि उसी कुर्सी के पास न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन खड़े हैं. लेकिन विराट कोहली और केन विलियमसन की बॉडी लैंग्वेज सबसे अलग है. इन दोनों कप्तानों की तस्वीर देखने से पता चलता है कि उनमें सकारात्मक ऊर्जा दिख ऱही है. क्रिकेट फैन्स ने इस तस्वीर को देखते ही कमेंट की भरमार कर दी है. कप्तानों की इस फोटो में विराट ही एक ऐसे कप्तान है जो स्माइल कर रहे हैं. और वह राजाओं की तरह बैठे नजर आ रहे हैं.
इनके अलावा फोटो में साउथ अफ्रीका के कप्तान फॉफ डू प्लेसिस, इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद, श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मोर्तजा, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच, अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब और वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला मैच 30 मई को मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. वहीं विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच रोज बाउल साउथेम्पटन में खेला जाएगा.
क्रिकेट विेश्व कप 2019 में इस बार भारत को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत के पास विराट कोहली सहित रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन जैसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं. वहीं बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव का पूरी दुनिया में कोई तोड़ नहीं है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…