Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, फुल शेड्यूल, फिक्सचर, मैच टाइमिंग एंड वेन्यू

ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, फुल शेड्यूल, फिक्सचर, मैच टाइमिंग एंड वेन्यू

ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: इंग्लैंड में खेले जाने वाले 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए 11 सप्ताह का समय बाकी है. ऐसे में सभी टीमें विश्व को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने में जुटी हैं. भारत क्रिकेट विश्व कप 2019 में अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगा. 16 जून को टीम इंडिया मैनचेस्टर में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के विरुद्ध मुकाबला खेलेगी. वैसे क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच 30 मई को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 Schedule
  • March 12, 2019 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: इंग्लैंड में खेले खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप शुरू होने में 11 सप्ताह का समय शेष बचा है. क्रिकेट प्रेमियों को वर्ल्ड कप 2019 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट विश्व कप का ये बारहवां आयोजन होगा. 2019 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा. क्रिकेट इतिहास में ये पांचवा मौका जब क्रिकेट विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में किया गया है. क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 30 मई को खेला जाएगा. इस विश्व कप में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें हिस्सा लेंगी.

क्रिकेट विश्व कप में अगर भारत के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो अब तक टीम इंडिया का सफर ठीक रहा है. भारतीय टीम तीन बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची जिसमें वह दो बार खिताब जीतने में सफल रही. 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारत अपना पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोज बाउल साउथम्पटन में खेलेगा. आइए हम आपको 2019 क्रिकेट विश्व कप के टाइम टेबल के बारे में बताते हैं.

ICC Cricket World Cup 2019 Schedule: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 शेड्यूल

1- 30 मई, इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, समय, 3 बजे, केनिंगटन ओवल, लंदन

2- 31 मई, वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, समय 3 बजे, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

3- 1 जून, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, समय, 3 बजे, सोफिया गार्डेन्स, कार्डिफ

4- 1 जून, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, समय, 6 बजे, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

5- 2 जून, साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, समय, 3 बजे, केनिंगटन ओवल, लंदन

6- 3 जून, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, समय, 3 बजे, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

7- 4 जून, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, समय, 3 बजे, सोफिया गार्डेन्स, कार्डिफ

8- 5 जून, साउथ अफ्रीका बनाम भारत, समय, 3 बजे, द रोज बाउल, साथम्पटन

9- 5 जून, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, समय, 6 बजे, केनिंगटन ओवल, लंदन

10- 6 जून, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, समय, 3 बजे, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

11- 7 जून, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, समय, 3 बजे, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल

12- 8 जून, इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, समय, 3 बजे, सोफिया गार्डेन्स, कार्डिफ

13- 8 जून, अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, समय, 6 बजे, द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉनटन

14- 9 जून, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, समय, 3 बजे, केनिंगटन ओवल, लंदन

15- 10 जून, साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, समय, 3 बजे, द रोज बाउल, साउथम्पटन

16- 11 जून, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, समय, 3 बजे, काउंटी ग्राउंड, बिस्टल

17- 12 जून, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, समय, 3 बजे, द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉनटन

18- 13 जून, भारत बनाम न्यूजीलैंड, समय, 3 बजे, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

19- 14 जून, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, समय, 3 बजे, द रोज बाउल, साउथम्पटन

20- 15 जून, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, समय, 3 बजे, केनिंगटन ओवल, लंदन

21- 15 जून, साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, समय, 6 बजे, सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ

22- 16 जून, भारत बनाम पाकिस्तान, समय, 3 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

23- 17 जून, वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश, समय, 3 बजे, द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉनटन

24- 18 जून, इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, समय, 3 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

25- 19 जून, न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, समय, 3 बजे, एजबेस्टन, बर्मिघम

26- 20 जून, ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, समय, 3 बजे, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

27- 21 जून, इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, समय, 3 बजे, हेडिंग्ले, लीड्स

28- 22 जून, भारत बनाम अफगानिस्तान, समय, 3 बजे, द रोज बाउल, साउथम्पटन

29- 22 जून, वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड, समय, 6 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

30- 23 जून, पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, समय, 3 बजे, लॉर्ड्स, लंदन

31- 24 जून, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, समय, 3 बजे, द रोज बाउल, साउथम्पटन

32- 25 जून, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, समय, 3 बजे, लॉर्डस, लंदन

33- 26 जून, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, समय, 3 बजे, एजबेस्टन, बर्मिघम

34- 27 जून, वेस्टइंडीज बनाम भारत, समय, 3 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर

35- 28 जून, श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका, समय, 3 बजे, रीवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर -ली- स्ट्रीट

36- 29 जून, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, समय, 3 बजे, हेडिंग्ले, लीड्स

37- 29 जून, न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, समय, 6 बजे, लॉर्ड्स, लंदन

38- 30 जून, इंग्लैंड बनाम भारत, समय, 3 बजे, एजबेस्टन, बर्मिघम

39- 1 जुलाई, श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, समय, 3 बजे, रीवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर -ली- स्ट्रीट

40- 2 जुलाई, बांग्लादेश बनाम भारत, समय, 3 बजे, एजबेस्टन, बर्मिघम

41- 3 जुलाई, इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, समय, 3 बजे, रीवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर -ली- स्ट्रीट

42- 4 जुलाई, अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, समय, 3 बजे, हेडिंग्ले, लीड्स

43- 5 जुलाई, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, समय, 3 बजे, लॉर्ड्स, लंदन

44- 6 जुलाई, श्रीलंका बनाम भारत, समय 3 बजे, हेडिंग्ले, लीड्स

45- 6 जुलाई, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, समय, 6 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

46- 9 जुलाई, पहला सेमीफाइनल, समय, 3 बजे, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

47- 11 जुलाई, दूसरा सेमीफाइनल, समय, 3 बजे, एजबेस्टन, बर्मिघम

48- 14 जुलाई, फाइनल, समय, 3 बजे, लॉर्ड्स, लंदन

India vs Australia 5th ODI: दिल्ली वनडे में 46 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली समेत इन क्रिकेटर्स के एलीट क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा

India vs Australia 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को पांचवें वनडे में भिड़ेगी विराट कोहली की सेना, जानिए दिल्ली में जीत हार का रिकॉर्ड

https://youtu.be/tx6eSSpPMLE

Tags

Advertisement