लीड्स, इंग्लैंड. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में खेले जा रहे 44वें मैच में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है. भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 94 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा एक विश्व कप में 5 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पहले श्रीलंका के कुमार संगरकारा के नाम था. उन्होंने विश्व कप 2015 में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए थे. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में शतक जड़कर संगरकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अब श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को लीड्स में खेले गए मुकाबले में उन्होंने संगरकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने शनिवार को हुए इस मैच में एक और कीर्तिमान रचा. हिट मैन रोहित के अब तक विश्व कप इतिहास में कुल 6 शतक पूरे हो चुके हैं. इस तरह उन्होंने रिकी पॉन्टिंग और कुमार संगरकारा को पीछे छोड़ते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर ने भी विश्व कप मैचों में कुल 6 शतक जड़े थे.
इंग्लैंड के लीड्स में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 265 रन का लक्ष्य दिया. इसके बाद भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम को अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी की. हालांकि बाद में 31वें ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंकाई गेंदबाज कसुन रजीथा ने उन्हें एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा 94 गेंदों पर 103 रन की शानदार पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.
विश्व कप 2019 की बात करें तो रोहित शर्मा ने पहला शतक 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया. इसके बाद 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में उन्होंने 140 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. फिर बर्मिंघम में 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ 102 रन और 2 जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन बनाए. इसके बाद शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में शतक ठोका.
वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से सिर्फ 4 शतक ही लग पाए हैं. जबकि बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने कुल 3 शतक ही लगाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका टीम की ओर से 2-2 और साउथ अफ्रीका की ओर से सिर्फ एक शतक ही लग पाया है. दूसरी तरफ भारतीय टीम की ओर से अकेले रोहित शर्मा ने ही इस टूर्नामेंंट में अब तक 5 शतक लगा लिए हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…