नई दिल्ली. वर्ल्ड कप में अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के मैच में बाजी सरफराज अहमद की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम ने मारी. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर वर्ल्ड कप में चोकर साबित हुई. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 308 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे. पाकिस्तान की तरफ से हैरिस सोहेल ने सर्वाधिक 89 रनों की पारी खेली. बाबर आजम 69 रन बनाकर आउट हुए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य से काफी पहले सिमट गया. साउथ अफ्रीका की तरफ से कप्तान डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 63 रन बनाए. वहाब रियाज और शादाब खान ने 3-3 विकेट लिए वहीं मोहम्मद आमिर को 2 सफलता मिली.
पाकिस्तान ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. इसके बाद गेंदबाजों ने रही सही कसर पूरी कर दी. पाकिस्तान के ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इमाम उल हक और फकर जमां ने 44 रनों की पारी खेली. इसके बाद बाबर आजम ने मोर्चा संभाला और 69 रनों की पारी खेली. लेकिन असली अंतर साबित हुए इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेल रहे हैरिस सोहेल ने. सोहेल ने महज 59 गेंदों पर 89 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 308 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगिडी ने 3 विकेट निकाले वहीं अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 सफलताएं हासिल की.
वर्ल्ड कप में अपने 6 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी था. पारी की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका ने अनुभवी हाशिम आमला का विकेट गंवा दिया. आमला महज 2 रन बनाकर आमिर के शिकार हुए. इसके बाद डी कॉक और डु प्लेसिस ने पारी संभाली और ऐसा लगने लगा कि साउथ अफ्रीका मैच जीत भी सकती है. लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को खुलकर नहीं खेलने दिया. डी कॉक 47 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान डु प्लेसिस 63 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. वहाब रियाज और शादाब खान ने तीन-तीन विकेट झटक कर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. आखिर में साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 259 रनों तक पहुंच पाई और मैच 49 रनों से हार गई.
सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका फिर साबित हुआ चोकर
साउथ अफ्रीका आज तक वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाया है. साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में चोकर यानी मौंके पर चूक जाने वाला अक्सर इस्तेमाल होता है. साउथ अफ्रीका इस हार के साथ ही वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका से नीचे सिर्फ अफगानिस्तान है. वहीं पाकिस्तान ने इस जीत के बाद सेमीफाइनल की उम्मीद कायम रखी है. पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ संयुक्त रूप से छठे पायदान पर है. अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाता है तो उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल सकते हैं. हालांकि इसके लिए कई तरह के समीकरणों का सही बैठना जरूरी है. आखिर में फैसला नेट रन रेट से भी हो सकता है जिसमें पाकिस्तान इस वक्त फिसड्डी है.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…