Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Cricket World Cup 2019 Pakistan vs Bangladesh Match Highlights: पाकिस्तान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हराया, 6 विकेट लेने वाले शाहीन शाह अफरीदी बने प्लेयर ऑफ द मैच

ICC Cricket World Cup 2019 Pakistan vs Bangladesh Match Highlights: पाकिस्तान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हराया, 6 विकेट लेने वाले शाहीन शाह अफरीदी बने प्लेयर ऑफ द मैच

ICC Cricket World Cup 2019 Pakistan vs Bangladesh Match Highlights: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच लंदन के लॉर्ड्स पर खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया. 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 44.1 ओर में 221 रनों पर बिखर गई. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 64 रन शाकिब अल हसन के बल्ले से निकले. उनके अलावा लिटन दास 32 और महमूदुल्लाह 29 रनों की पारियां खेलीं. इन तीनों बल्लेबाजों को छोड़ बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान की तेज बॉलिंग के आगे टिक न सका. पाकिस्तान के गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी ने बेहद खतरनाक बॉलिंग करते बांग्लादेश के 6 विकेट लिए. उनके अलावा शादाब खान ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया. शाहीन शाह अफरीदी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. पाकिस्तान ने अपनी पारी में 9 विकेट पर 315 रन बनाए थे.

Advertisement
ICC Cricket World Cup 2019 Pakistan vs Bangladesh Match Live Score Updates
  • July 5, 2019 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लंदन. ICC Cricket World Cup 2019 Pakistan vs Bangladesh Match Highlights:बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच लॉर्ड्स पर खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया. 316 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 44.1 ओर में 221 रनों पर ऑल आउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 64 रन शाकिब अल हसन ने बनाए. उनके अलावा लिटन दास 32 और महमूदुल्लाह 29 रन बनाकर आउट हुए. इन तीनों बल्लेबाजों को छोड़ बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान की तेज बॉलिंग के आगे टिक न सका. पाकिस्तान के बॉलर शहीन शाह अफरीदी ने बेहद घातक बॉलिंग करते हुए बांग्लादेश के 6 विकेट लिए. उनके अलावा शादाब खान ने 2 विकेट झटके. पाकिस्तान ने अपनी पारी में 9 विकेट पर 315 रन बनाए थे. 

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की ओर से सबसे अधिक 100 रनों की पारी इमाम उल हक ने खेली. उनके अलावा बाबर आजम 96 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अंतिम ओवर्स में इमाद वसीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से बेहतरीन बॉलिंग करते हुए मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन को 3 और 1 विकेट मेहंदी हसन मिराज को मिला. 

पाकिस्तान के लिए ये वर्ल्ड कप बहुत अच्छा नहीं रहा शुरुआत में मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में वापसी की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाने से पाकिस्तान की टीम के सारे समीकरण बिगड़ गए. इसके बाद पाकिस्तान ने मैच तो जीते लेकिन उसे ज्यादातर दूसरी टीमें के रिजल्ट पर निर्भर करना पड़ा. यही कारण रहा के पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचते पहुंचते रह गई. पाकिस्तान की टीम ने विश्व कप 2019 में 8 मैच खेले 4 जीते 3 हारे और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं बांग्लादेश ने क्रिकेट विश्व कप 2019 में 8 मैच खेले, 3 जीते, 4 हारे और एक मैच बारिश के चलते नहीं हो सका.

क्रिकेट वर्ल्ड कप  मैचों में अगर बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले मैचों पर नजर डाली जाए तो इन दोनों देशों के बीच अब महज 1 मैच विश्व कप में खेला गया है. ये मैेच 31 मई 1999 को विश्व कप में खेला गया इस मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 62 रनों से हराया था. इसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश का बीते वर्ल्ड कप के दौरान आमना-सामना नहीं हुआ.

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब तक 36  वनडे मैच खेले गए हैं. जिनमें 31 मैच पाकिस्तान ने जीते जबकि 5 मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है. वहीं लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान टीम 12 एकदिवसीय मैच खेल चुकी जिनमें 5 जीते और 7 हारे हैं. वहीं बांग्लादेश पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे मैच खेल रहा है.

ICC Cricket World Cup 2019 Pakistan vs Bangladesh Match Highlights:

Tags

Advertisement